वो क्रूर मुगल बादशाह, जिसने बेटे को अंधा करके जेल में डाल दिया था

मुगल सल्तनत का इतिहास इतना बड़ा है कि उसके हर पहलू को जान पाना बेहद मुश्किल है.

मुगलिया तख्त हासिल करने के लिए शहजादों को अपनों तक का खून बहाना पड़ा था.

मुगल इतिहास में अकबर के बाद तख्त पर बैठा सलीम, जिसे दुनिया जहांगीर के नाम से जानती है.

यूं तो मुगलों के इतिहास के पन्ने खून से रंगे हैं लेकिन जहांगीर ने क्रूरता की हदें पार कर दी थीं.

बगावत करने पर जहांगीर ने अपने बेटे खुसरो की आंखें तक फोड़वा दी थीं. जबकि खुसरो सबका लाडला था.

अकबर खुसरो को अपने उत्तराधिकारी के तौर पर देखता था. वह अच्छा योद्धा होने के साथ-साथ सेक्युलर भी था.

लेकिन ऐसे काबिल बेटे ने जब सलीम के खिलाफ बगावत की तो उसने ऐसा कदम उठाया कि लोगों की रूह कांप गई.

जब सलीम को मालूम चला कि अकबर खुसरो को बादशाह बनाना चाहते हैं तो उसने बेटे पर ही सितम ढाना शुरू कर दिया.

उसने अपने बेटे की आंखें निकलवा कर जेल में डाल दिया. जेल में रहकर उसका शरीर कमजोर होने लगा.

अंधा होने और खुद के लिए कोई खतना न होने के बावजूद शाहजहां ने उसकी हत्या कर दी.

VIEW ALL

Read Next Story