इन तरीकों से एक ही रात में घर से भाग जाएंगे सारे कॉकरोच, दोबारा कभी नहीं आएंगे
Zee News Desk
Oct 07, 2024
घर में कॉकरोच का दिखना एक बड़ी मुसीबत है. इन कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आप उन्हें भगा सकते हैं.
बेकिंग सोडा और चीनी
बेकिंग सोडा और चीनी को बराबर मात्रा में मिला लें, इस मिक्सचर को कॉकरोच वाली जगहों पर रखने से कॉकरोच मर जाते हैं.
सिरके का पानी
सिरका को पानी में मिलाकर स्प्रे बॉटल में डाल लें, इस स्प्रे से कॉकरोच को आसानी से भगा सकते हैं, इसे घर के कोने-कोने पर स्प्रे करें.
ऑयल
पेपरमिंट या टी ट्री ऑयल को पानी में मिलाकर स्प्रे करें. इनकी तीखी खुशबू से कॉकरोच दूर भाग जाते हैं.
तेज पत्ते
तेज पत्ते को घर के कोने-कोने में रखने से कॉकरोच दूर रहते हैं, इसकी खुशबू इन्हें पसंद नहीं होती है.
साबुन पानी का स्प्रे
एक बाउल में पानी और साबुन मिलाकर रख दें कॉकरोच इसमें गिरकर मर जाते हैं. रात भर इस ट्रैप को कॉकरोच वाली जगह पर रख कर छोड़ दें.
सफाई रखें
हमेशा अपने घर को साफ रखें, खाना खुला नहीं छोड़ें और कचरा समय पर फेंकना बेहद जरूरी है. इससे कॉकरोच घर में नहीं होंगे.
घरेलू नुस्खे
इन घरेलू नुस्खों से आप कॉकरोच को भगा कर अपने घर को स्वच्छ रख सकते हैं, इन्हें अपनाएं और कॉकरोच से छुटकारा पाएं.
Disclaimer- प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.