घर बैठे हटाना चाहते हैं नेल एक्सटेंशन, ये टिप्स आएंगे बड़े काम

नेल एक्सटेंशन

नेल एक्सटेंशन करवाना लड़कियों को काफी ज्यादा पसंद होता है. इसमें बहुत मेहनत भी लगती है.

आर्टीफिशियल नेल एक्सटेंशन का सहारा लेकर लड़कियां नाखूनों को सुंदर दिखाती हैं.

टिप्स

अगर आप आर्टीफिशियल नेल एक्सटेंशन को घर बैठे हटाना चाहते हैं, तो कुछ टिप्स को अपना सकते हैं.

एसीटोन और गर्म पानी

एसीटोन और गर्म पानी की मदद से आप आसानी से निकाल सकते हैं. जब नाखून ढीला हो जाए, तो उसे चिमटी से खींच लें.

नेल फाइलर

नेल फाइलर का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं. गर्म पानी में हाथ डालकर नर्म कर लें पहले.

नेल क्लिपर्स

नेल क्लिपर्स की मदद से भी आप आसानी से नेल एक्सटेंशन को घर बैठे निकाल सकते है.

चोट या घाव

अगर आपके नाखूनों में किसी भी तरह की चोट या घाव हो, तो निकालने से बचे.

आर्टीफिशियल नेल एक्सटेंशन को अगर आप घर पर निकालने की कोशिश कर रहे हैं, तो ज्यादा खींचकर न निकालें.

VIEW ALL

Read Next Story