लखनऊ के इस बाजार में रोज उमड़ती है लाखों की भीड़, कम खर्चे में करें झोला भर शापिंग
Zee News Desk
Dec 09, 2024
उत्तर प्रदेश की राजधानी नवाबों का शहर लखनऊ अपने खाने और घूमने के साथ शापिंग के लिए भी जाना जाता है.
लखनऊ अपने मेहमान नवाजी और तहजीब के लिए देश और दुनिया में जाहिर है.
लोग दूर दराज से यहां घूमने के लिए पहुंचते हैं, आज हम बताएंगे यहां शॉपिंग करने की प्रमुख जगहें.
अमीनाबाद मार्केट
लखनऊ का अमीनाबाद बाजार काफी पुरानी मार्केट है, यहां लाखों की संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं,ये चारबाग स्टेशन से 2 किमी की दूरी पर है.
हजरतगंज मार्केट
लखनऊ की हजरतगंज मार्केट आकर्षण का केंद्र है, जिसकी बनावट सुंदर होने के साथ यहां महंगे-सस्ते हर तरह के सामान मिल जाते हैं.
चौक बाजार
इमामबाड़ा के पास मौजूद चौक अपने चिकनकारी कपड़ों के लिए पूरे देश में मशहूर हैं, लोग यहां दूर दराज से शॉपिंग करने आते हैं.
नखास बाजार
ये लखनऊ की 200 साल पुरानी बाजार है और ये बहुत बड़ी स्ट्रीट मार्केट है, आपको यहां इलेक्ट्रॉनिक सामान, गहने , सजावट के समान आदि सब मिल जाएंगे.
आलमबाग मार्केट
लखनऊ शहर की ज्वेलरी हब कही जाने वाली मार्केट आलमबाग बाजार महिलाओं के लिए एक तोहफा है मान लो वे जमकर शापिंग का लुत्फ उठाती है यहां.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.