30 साल से पहले जान लें लाइफ से जुड़ी ये जरूरी बातें, नहीं तो रह जाएंगे दूसरों से पीछे

user Zee News Desk
user Sep 12, 2024

Passive income

आपका 9-5 का काम किसी और का passive income है. आपको नए तरीके ढूंढने चाहिए पैसा कमाने के, ताकि आप अपनी income stream बना सकें.

Advice

उन लोगों को, आप को advice देने का मौका न दें जो खुद वहां नहीं हैं जहां आप पहुंचना चाहते हैं.

कोई नहीं बचाएगा

कोई आपको बचाने नहीं आएगा. जिंदगी में आपको अपने फैसले खुद लेने पड़ेंगे.

Smart

अगर कोई आपसे ज्यादा smart है, तो उनके साथ काम करें, उनसे compete मत करें. दोस्ती और collaboration ज्यादा फायदा देती है.

Comfort

Comfort सबसे बड़ा नशा है, जो depression की तरफ ले जाता है. हमेशा growth के लिए अपने comfort zone से बाहर निकलें.

Privacy

लोगों को सिर्फ उतना ही बताएं जितना जरूरी हो. अपनी privacy की इज्जत करें, सबको सब कुछ मत बताइए.

नशा

नशे से दूर रहें, ये आपको सिर्फ नुकसान पहुंचाता है. अपने senses खो देना और बेवकूफ जैसे व्यवहार करना ठीक नहीं है.

स्टैंडर्ड

आपने स्टैंडर्ड कभी low न करें. सिर्फ इसलिए कॉम्प्रोमाइज मत करें क्योंकि कुछ आसानी से मिल रहा है.

Family

जो family आप बनाते हैं, वो ज्यादा important है न कि जिसमें आप पैदा हुए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story