iPhone 15 सीरीज में ऐसे करें 48MP का इस्तेमाल, कई लोगों को नहीं मालूम होता तरीका

Raman Kumar
Dec 09, 2024

सेटिंग्स में जाएं

सबसे पहले अपने आईफोन की सेटिंग्स में जाएं.

इस चुनें

इसके बाद कैमरा ऑप्शन में जाएं और फिर फॉर्मेट्स चुनें.

ऑन करें

यहां ProRAW & Resolution Control ऑप्शन को ऑन कर दें.

मॉडल

ये ऑफ्शन सिर्फ आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस वाले मॉडल में मिलता है.

ऑप्शन

iPhone 14 Pro/Pro Max और iPhone 15 Pro/Pro Max वाले यूजर HEIF ऑप्शन या ProRAW Max ऑप्शन को चुनें.

ऑप्शन

फिर कैमरा ऐप खोलें और ऊपर दाएं कोने में HEIF Max या RAW Max देखें.

बटन

अगर ये ऑप्शन दिख रहा है तो फोटो क्लिक करने के लिए बटन दबाएं.

बेहतरीन फोटो

इसके बाद आप अपने आईफोन के 48MP कैमरे का पूरा फायदा उठा सकते हैं और बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकते हैं.

साइज

48MP रेजोलुशन में ली गई फोटो काफी बड़ी होती हैं. फोटो का साइज 100MB के करीब हो सकता है.

स्टोरेज

इसलिए आप इस बात का ध्यान रखें कि आपके फोन की में पर्याप्त स्टोरोज हो.

VIEW ALL

Read Next Story