बीड से कुछ घंटे की दूर पर बसे हैं ये हिल स्टेशन, स्वर्ग जैसे नजारें रोज देखने आते हैं टूरिस्ट

Zee News Desk
Sep 12, 2024

अपनी भाग दौड़ भरी जिंदगी से परेशान गए हो तो इस हिल स्टेशनों की सैर कर आनंद लीजिए.

महाराष्ट्र में स्थित बीड के पास कई ऐसे शानदार हिल स्टेशन हैं जिन्हें आप इस वीकेंड एक्सप्लोर कर सकते हैं.

लोनावला

महाराष्ट्र के टॉप हिल में से एक लोनावला जो बेहद खूबसूरत हैं, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और मनमोहक नजारों से लोगों को प्रभावित करता है.

महाबलेश्वर

महाराष्ट्र के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है. जो अपनी स्ट्रॉबेरी के लिएसबसे ज्यादा फेमस है.

खंडाला

महाराष्ट्र में स्थित यह हिल स्टेशन अपने हरे-भरे जंगलों और वाटरफॉल्स के लिए फेमस है.

माथेरान

महाराष्ट्र में बसा माथेरान का व्यू देख आप इसके दीवाने हो जाएंगे.

इगतपुरी

नाशिक जिले में स्थित इस हिल स्टेशन का नजारा गजब का है, जो नेचर लवर्स की पहली पसंद होती है.

VIEW ALL

Read Next Story