रायसेन की ये जगहें हैं बेहद खूबसूरत और आकर्षक, सर्दियों में इससे सुंदर कुछ नहीं!

Zee News Desk
Dec 09, 2024

रायसेन प्रमुख जिला

मध्य प्रदेश का रायसेन प्रमुख जिला है. यहां घूमने के लिए कई आकर्षक जगहें हैं.

सांची का स्तूप

एमपी के रायसेन जिले में स्थित सांची का स्तूप यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल है, जो बेतवा नदी के किनारे बसा है.

जामगढ़ की गुफा

मध्य प्रदेश के रायसेन में जामगढ़ की गुफा भी हैं. यहां गुफाओं की श्रृंखला को ऐतिहासिक शिव मंदिर भी माना जाता है.

रायसेन का किला

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित रायसेन का किला काफी ऐतिहासिक और विशाल है.

भोजपुर शिव मंदिर

एमपी के रायसेन में बना भोजपुर शिव मंदिर प्रमुख धार्मिक स्थल है. इसका निर्माण प्रसिद्ध राजा भोज ने करवाया था.

भीमबेटका की गुफाएं

मध्य प्रदेश के रायसेन में भीमबेटका की गुफाएं भी बनी हैं, जो बहुत ही प्राचीन हैं.

हजरत पीर फतेहुल्लाह शाह बाबा

रायसेन जिले की हजरत पीर फतेहुल्लाह शाह बाबा को भी प्रमुख और पवित्र स्थल माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story