दुनिया के 5 सबसे सुंदर बीच कहां स्थित हैं? बहुत कम लोग जानते होंगे
Zee News Desk
Dec 10, 2024
यूं तो दुनिया में हजारों बीच हैं लेकिन कुच बीच जो आपको सुकून दे जाते हैं. जिन्हें देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.
आज हम आपको को दुनिया के सबसे 5 बीचेज के बारे में बताएंगे जिसके दुनिया में सबसे बहुत पापुलर है.
तुलम बीच (tulum beach)
मैक्सको के में स्थित यह बीच दुनिया के सबसे सुंदर बीचों में से एक है. जहां का नजारा आपके दिल को छू जाएगा.
ओरा बीच (Ora beach)
इंडोनेशिया के में स्थित यह बीच दुनिया के सबसे सुंदर बीचों में गिना जाता है. यह दुनिया के सबसे सुंदर बीचेज मे गिना जाता है. यहां आप दुनिया भर के पर्यटक आते हैं.
व्हाइटहेवन बीच (Whitehaven Beach)
क्वींसलैंड में स्थित यह बीच बहुत ही खूबसूरत है. इसे ड्रीम बीच भी मानते हैं. यहां पर्यटक उगते सूरज का आनंद लेने आता है.
कोह क्रदान बीच (कोह क्रदान बीच (Koh Kradan Beach))
थाईलैंड में स्थित यह बीच दुनिया भर के लोगों के बीच प्रेमियों के लिए बहुत लोकप्रिय है. यह खूबसूरत बीच बहुत ही शांत है.
कैकोस बीच (Caicos Beach)
मूंगा चट्टानों से घिरा यह बीच शांत नीले पानी के लिए जाना जाता है. दुनिया भर के पर्यटकों को लिए बहुत ही प्रसिद्ध है. यह उत्तरी अमेरिकी महाद्वीप के पास स्थित है जिसे ब्रिटेन कंट्रोल करता है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.