खाटू श्याम से जुड़े हैं ये 10 रहस्य, महाभारत से है कनेक्शन

महाभारत से कनेक्शन

बहुत ही कम लोगों को पता है कि खाटू श्याम का कनेक्शन महाभारत काल से है.

कलियुग के भगवान

खाटू श्याम को कलियुग का भगवान कहा गया है. देवउठनी एकादशी के दिन उनका जन्मोत्सव मनाया जाता है.

भीम के पोते

खाटू श्याम पांडव भीम के बेटे घटोत्कच के बेटे थे. इस तरह से वह भीम के पोते थे.

खाटू श्याम का असली नाम

खाटू श्याम का असली नाम बर्बरीक था. वह महाभारत युद्ध में हारने वाले के साथ देने के लिए गए थे.

शीश मांगा

पौराणिक कथा के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण ने उनसे शीश मांग लिया था, क्योंकि वह जानते थे कि बर्बरीक अगर कौरवों का साथ देते तो पांडव हारने लग जाते है फिर वह पांडव का साथ देते ऐसे में युद्ध कभी खत्म नहीं होता.

ऐसा पड़ा खाटू श्याम

भगवान कृष्ण को शीश दान करने की वजह से उनका नाम बर्बरीक यानि खाटू श्याम और मोरछीधारी पड़ा है.

भगवान श्री कृष्ण ने दिया वरदान

भगवान श्रीकृष्ण ने बर्बरीक को वरदान दिया थआ कि वह कलियुग में श्याम नाम से पूजे जाएंगे. इसलिए उन्हें खाटू श्याम कहते हैं.

दूसरे धनुर्धर

कथाओं में खाटू स्याम को विश्व का दूसरा बड़ा धनुर्धर कहा है.

हारे का सहारा

उन्होंने अपनी मां से वादा किया था कि वह हारने वाले पक्ष का साथ देंगे इसलिए उन्हें हारे का सहारा कहा जाता है.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.