अक्षय तृतीया

हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व है. इसे हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है.

10 मई को मनाई जाएगी अक्षय तृतीया

इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार शुक्रवार 10 मई को मनाया जाएगा. मान्यता है कि इस दिन कुछ मंत्रों के उच्चारण मात्र से बड़ी-बड़ी परेशानियां दूर हो जाती हैं.

अक्षय तृतीया के मंत्र

ऐसे में आइए जानते हैं उन 5 मंत्रों के बारे में, जिनकी जाप से सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं.

ॐ नमो नारायणाय:

ॐ नमो नारायणाय:- यह मंत्र तीनों लोकों के स्वामी भगवान विष्णु को समर्पित है. इस मंत्र के जाप से सुख, समृद्धि और मोक्ष की प्राप्ति होती है.

ॐ मां लक्ष्मी नमः

ॐ मां लक्ष्मी नमः- ये मंत्र धन की देवी मां लक्ष्मी की समर्पित है. इसके जाप से आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं.

ॐ गं गणपतये नमः

ॐ गं गणपतये नमः- भगवान गणेश से जुड़े इस मंत्र का जाप करने से सभी तरह के विघ्नों का नाश होता है और हर कार्य में सफलता मिलती है.

ॐ श्री गुरुदेवाय नमः

ॐ श्री गुरुदेवाय नमः- गुरु को समर्पित इस मंत्र से जाप से ज्ञान, बुद्धि और अच्छे मार्गदर्शन की प्राप्ति होती है.

भगवान शंकर को समर्पित

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् । उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥- भगवान शंकर को समर्पित इस मंत्र के जाप से अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्राप्ति होती है.

Disclaimer

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.