अवनीत कौर की कातिलाना अदाओं का फिर चला फैंस पर जादू, ढलते सूरज की रोशनी में दिए कमाल पोज

अवनीत कौर ने एक बार फिर अपनी ग्लैमरस अदाओं से चाहने वालों के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं.

लेटेस्ट लुक में एक्ट्रेस को खूबसूरत नजारे का लित्फ उठाते हुए देखा जा रहा है. यहां ढलते सूरज के साथ बहती नदी और आकर्षक लग रहे हैं.

अवनीत ने इस फोटोशू के लिए ब्लू प्रिंटेड क्रॉप टॉप और व्हाइट शरारा कैरी किया है. इसके साथ उन्होंने व्हाइट हाई हील्स पेयरअप की हैं.

अवनीत ने अपने इस लुक को ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया है. उन्होंने में झुमकी और नोकपिन से इस लुक को कंप्लीट किया है.

अवनीत ने यहां बालों को ओपन रखकर सिंपल हेयरस्टाइल बनाया है. वहीं उनके माथे पर सजी बिंदिया उन्हें और खूबसूरत बना रही है.

अवनीत ने अपने इस लुक को कैमरे के सामने फ्लॉन्ट करते हुए एस से एक स्टनिंग पोज दिए हैं.

अब चाहने वालों की नजरें अवनीत की इस नए लुक पर टिकी रह गई हैं. फैंस ने उनकी तारीफ करते हुए कई कमेंट्स किए हैं.

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली अवनीत कौर आज देशभर में जाना-माना नाम बन चुकी हैं.

अवनीत इन दिनों 'लव की अरेंज मैरिज' टाइटल से बन रही फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.