Study: हृदय रोग से बचना है तो लिफ्ट छोड़ शुरू करें सीढ़ी चढ़ना, लंबी रहेगी उम्र

सीढ़ी चढ़ना

'मेडिकल न्यूज टुडे' में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में सामने आई एक स्टडी में पाया गया कि सीढ़ी चढ़ने से हमारा हृदय हेल्दी रहता है.

स्टडी

स्टडी को 'ESC प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी 2024' के एक वैज्ञानिक सम्मेलन में प्रस्तुत किया गया था, हालांकि इसे अभी कहीं प्रकाशित नहीं किया गया है.

डॉक्टर सोफी पैडॉक

स्टडी में शामिल 'नॉरफॉक और नॉर्विच यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल' की फैकल्टी मेंबर डॉक्टर सोफी पैडॉक ने कहा कि सीढ़ियां चढ़ने को डेली रुटीन में शामिल करना चाहिए.

स्टडीज का मेटा-विश्लेषण

डॉक्टर पैडॉक और उनके सहयोगियों ने सीढ़ी चढ़ने के स्वास्थ्य लाभों पर 9 स्टडीज का मेटा-विश्लेषण किया.

प्रतिभागी

स्टडी में 35-84 साल के 480,479 प्रतिभागियों को शामिल किया गया, जिसमें बराबर संख्या में पुरुष और महिलाएं शामिल थी.

दिल का दौरा

स्टडी में स्वास्थय प्रतिभागियों के साथ दिल का दौरा या परिधीय धमनी रोग के पिछले इतिहास वाले लोग भी शामिल थे.

मरने का खतरा

स्टडी के दौरान शोधकर्ताओं ने पाया कि जो प्रतिभागी लगातार सीढ़ियां चढ़ रहे थे, उनमें सीढ़ियां नहीं चढ़ने वालों की तुलना में मरने का जोखिम 24% कम हो गया.

हृदय रोग

स्टडी में यह भी पाया गया कि सीढ़ियां चढ़ने वालों में हृदय रोग से मरने का खतरा 39% कम था. वहीं उनमें हृदय रोग, दिल का दौरा, हार्ट फेलियर या स्ट्रोक होने का खतरा भी कम था.

Disclaimer:

यहां दी गई जानकारी रिसर्च पर आधारित है, लेकिन Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.