ये हसीन अभिनेत्री 7 साल पहले ही फ्रीज करा चुकी हैं एग्स, विदेशी बॉयफ्रेंड संग जल्द होगी शादी

ईशा गुप्ता

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता अपने हॉट और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वह आए दिन अपनी तस्वीरों से आग लगाती रहती हैं.

तीन बच्चों की मां होतीं ईशा

ईशा ने एक इंटरव्यू में बताया, 'अगर मैं एक्ट्रेस नहीं होती, तो अभी तक मैं तीन बच्चों की मां होती.'

सपना है बच्चा पैदा करना

ईशा गुप्ता ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कहा कि मैंने हमेशा बच्चे पैदा करने का सपना देखा है. मैं शादी करूंगी और फिर फ्यूचर में मेरे भी बच्चे होंगे.

किससे शादी करेंगी ईशा?

ईशा गुप्ता अपने विदेशी बॉयफ्रेंड मैनुअल कैम्पोस से शादी करेंगी और वो भी जल्द. वह पिछले काफी समय से मैनुअल को डेट कर रही हैं.

बॉयफ्रेंड बनाने से पहले ही फ्रीज किए एग्स

ईशा ने इस दौरान अपने एग्स फ्रीज करने के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि साल 2019 में वह मैनुअल से मिली थी, लेकिन इससे पहले ही फ्रीज करवा लिए थे एग.

7 साल पहले फ्रीज कराए एग्स

ईशा 2017 में ही अपने एग फ्रीज करवा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि मैं और मैनुअल शादी करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मेरे तीन बच्चे होंगे.

प्रोसेस महंगा था

ईशा ने बताया कि जब उन्होंने एग फ्रीज कराए तो यह प्रोसेस भारत में काफी महंगा था, लेकिन स्वास्थ्य के लिए कुछ भी करना चाहिए. एग मेरे बच्चे हैं.

एग फ्रीज करने की सलाह किसने दी?

ईशा की ही रिश्तेदार ने अभिनेत्री को सुझाव दिया था कि जब वह स्वस्थ हो तो वह अंडे फ्रीज कर दें. बता दें कि ईशा के एग फ्रीज हैं ये उनके बॉयफ्रेंड मैनुअल को भी पता है. दोनों पांच साल से एक साथ हैं.