GK Quiz: भारत में सबसे बड़ा परिवार किसका है?

सवाल- हाईकोर्ट में जज के रिटायर होने की उम्र?

जवाब- 62 साल

सवाल- जापान में कौनसी करंसी चलती है?

जवाब- येन करंसी

सवाल- सुप्रीम कोर्ट में जज के रिटायर होने की उम्र?

जवाब- 65 साल

सवाल- इंसान का दिल एक मिनट में कितनी बार धड़कता है?

जवाब- एक मिनट में दिल 72 बार धड़कता है.

सवाल- फूल देई त्योहार कहां का फेस्टिवल है?

जवाब- उत्तराखंड

सवाल- किस राज्य को 'रोटी की टोकरी' के नाम से जाना जाता है?

जवाब- भारत के पंजाब को रोटी की टोकरी कहा जाता है.

सवाल- दूध ज्यादा पीने का नुकसान क्या है?

जवाब- दूध में भारी मात्रा में कैल्शियम होता है. इसे ज्यादा पीने से गुर्दे में पथरी की समस्या का खतरा बढ़ सकता है.

सवाल- भारत में सबसे बड़ा परिवार किसका है?

जवाब- भारत में सबसे बड़ा जियोना चाना है. हालांकि, अब चाना का निधन हो चुका है. उनका घर मिजोरम में है. उन्होंने 39 शादी की थी. 94 बच्चों के बाप चाना के परिवार में 167 सदस्य थे.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)