रसोईघर में खाना बनाते समय करें ये 4 काम, जीवन में कभी नहीं होगी अन्न-धन की कमी

रसोई घर को माना गया है महत्वपूर्ण

वास्तु शास्त्र में घर के रसोई घर को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है.

जीवन में नहीं होती अन्न-धन्न की कमी

मान्यता है कि रसोईघर से जुड़े कुछ उपाय करने से हमें जीवन भर अन्न-धन की कमी नहीं होगी.

रसोईघर से जुड़े उपाय

ऐसे में आइए जानते हैं रसोईघर से जुड़े उन उपायों के बारे में जिन्हें हमें हर रोज करना चाहिए.

मां अन्नपूर्णा की लगाएं तस्वीर

वास्तु के अनुसार रसोई घर के दक्षिण-पूर्व कोने यानी आग्नेय कोण में मां अन्नपूर्णा की तस्वीर लगाना चाहिए. मान्यता है कि इससे सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

मूंग की दाल चढ़ाएं

वास्तु शास्त्र की मानें, तो पूजा के दौरान मां अन्नपूर्णा को मूंग की दाल चढ़ाना चाहिए. फिर उस दाल को गाय को खिला दें. मान्यता है कि इससे इंसान के मान-सम्मान और यश में वृद्धि होती है.

मां अन्नपूर्णा को लगाएं सात्विक भोजन का भोग

वास्तु के अनुसार हर रोज मां अन्नपूर्णा को सात्विक भोजन का भोग लगाएं. इसके बाद लोगों को भोजन कराएं. मान्यता है कि इससे हमेशा घर में खुशहाली बनी रहती है.

पहली रोटी गाय को

वास्तु के अनुसार हर रोज की पहली रोटी गाय को खिलानी चाहिए. इससे अन्न की कमी नहीं होती है.

दूसरी रोटी कुत्ते को

वहीं, दूसरी रोटी कुत्ते और तीसरी रोटी कौवे को खिलानी चाहिए. इससे मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद मिलता है.

Disclaimer

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.