ये राजकुमार रहता है 4 हजार करोड़ के महल में, पापा हैं देश के बड़े नेता

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकसभा चुनाव में व्यस्त हैं. उनके बेटे भी प्रचार कर रहे हैं.

महाआर्यमन सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे का नाम महाआर्यमन सिंधिया है. वे मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के 6 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं.

जयविलास पैलेस

महाआर्यमन सिंधिया ग्वालियर के जयविलास पैलेस में रहते हैं. इसमें 400 कमरे हैं, इसका हॉल 100 फीट लंबा और 50 फीट चौड़ा है.

4 हजार करोड़ का महल

जयविलास पैलेस साल 1874 में बना था. इसकी कीमत करीब 4 हजार करोड़ रुपये है. इस महल के 40 कमरों में अब म्यूजियम है.

दून स्कूल से पढ़े

महाआर्यमन सिंधिया ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दून स्कूल से की है. यहीं उनके पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पढ़ें हैं.

येल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट

महाआर्यमन सिंधिया ने आगे की पढ़ाई अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी ( Yale University) से की. यहीं से उन्होंने ग्रेजुएशन किया.

स्टार्टअप

महाआर्यमन ने साल 2022 में एग्रिकल्‍चर इंडस्‍ट्री में एक स्टार्टअप MyMandi की स्थापना की थी.

टर्नओवर करोड़ों में

यह स्टार्टअप बड़ी मात्रा में सब्जियां खरीदता है,पैक करवाता है और ठेले वालों तक पहुंचाता है. इसका टर्नओवर करोड़ों में है.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता.