प्रेग्नेंसी रोकने के लिए मुगल हरम में महिलाओं को खिलाए जाते थे ये फल

हरम शब्द

हरम शब्द अरबी भाषा का शब्द है. जिसका अर्थ है पवित्र या वर्जित है.

महिलाएं

हरम में महिलाओं के कई समूह होते थे.

दासियां

मुगल हरम रानियों के अलावा कई सारी दासियां भी रहती थी.

बादशाह

मुगल बादशाह के रानियों के अलावा कई महिलाओं से संबंध होते थे.

गर्भवती

ऐसा कहा जाता है कि उस समय हरम में कई दासियां गर्भवती हो जाती थी जिसकी वजह से गर्भपात कराया जाता था.

फल

गर्भपात के लिए कुछ फलों का सेवन किया जाता जाता था.

हरम में होती थी ये चीजें

ऐसा कहा जाता है कि वर्मवुड, पुदीना, पपीता, क्रोकस या हार्सटेल जैसी चीजे हरम में पाई जाती थी.

पपीता

पपीता और अनानास का इस्तेमाल प्रेग्नेंसी को रोकने या गर्भपात के लिए इस्तेमाल होता आया है.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.