बिजनेस में सफल होने के लिए अपनाएं ये वास्तु 5 टिप्स, तिजोरी में लग जाएगी पैसों की झड़ी

घर की दिशाओं का है महत्व

वास्तु शास्त्र में घर की दिशाओं का विशेष महत्व है.

पॉजिटिव और नेगेटिव एनर्जी करती है प्रवेश

मान्यता है कि घर में पॉजिटिव और नेगेटिव एनर्जी इसी के माध्यम से प्रवेश करती है.

बिजनेस में सफल होने के वास्तु टिप्स

ऐसे में आइए जानते हैं बिजनेस में सफल होने के लिए आपके दफ्तर का वास्तु शास्त्र कैसा होना चाहिए.

दुकान या शोरूम का मेन गेट

वास्तु की मानें, तो दुकान या शोरूम का मेन गेट दीवार के बीच में होना चाहिए. वहीं, बिक्री का सामान रखने की शेल्फ,शोकेस उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए.

दक्षिण और पश्चिम दीवार के सहारे

शोरुम या दुकान का कैश बॉक्स हमेशा दक्षिण और पश्चिम दीवार के सहारे होना चाहिए. वास्तु शास्त्र में इसे बहुत शुभ माना गया है.

सफेद, क्रीम या हल्के रंग

अपने ऑफिस, दुकान या फैक्ट्री में सफेद, क्रीम या हल्के रंग का उपयोग करें. इन रंगों में पॉजिटिव एनर्जी का वास होता है. लिहाजा व्यवसाय में तरक्की होती है.

टेबल पर श्रीयंत्र

व्यवसाय को कामयाब बनाने के लिए आप अपनी टेबल पर श्रीयंत्र, व्यापार वृद्धि यंत्र, क्रिस्टल वाला कछुआ, क्रिस्टल बॉल, आदि रख सकते हैं.

पांचजन्य शंख

इसके अलावा सफलता के लिए ऑफिस में पांचजन्य शंख भी स्थापित कर सकते हैं. इससे धन की देवी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है.

Disclaimer

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.