भरी गर्मी से बचने के लिए घूमें ये 10 जगह, फील करेंगे ठंडा ठंडा कूल कूल

द्रास (लद्दाख)

लद्दाख के कारगिल बसा एक छोटा सा शहर 'द्रास' भारत के सबसे ठंडे शहरों में से एक है. इसे 'गेटवे ऑफ लद्दाख' भी कहा जाता है.

युमथांग घाटी (सिक्किम)

सिक्किम की इस सुंदर जगह को 'फूलों की घाटी' भी कहा जाता अहि. यहां गर्मियों में भी बर्फबारी होती है. यहां की शिंगबा रोडोडेंड्रोन सैनचरी में 40 प्रकार के फूल और पेड़ देख सकते हैं.

गुलमर्ग (जम्मू-कश्मीर)

बर्फीले पहाड़ों का आनंद लेने के लिए आप गुलमर्ग (जम्मू-कश्मीर) घूम सकते हैं. यह समुद्र तल से 2730 मीटर की ऊंचाई पर है. यह स्कीइंग के लिए मशहूर है.

थाजीवास ग्लेशियर (जम्मू-कश्मीर)

थाजीवास ग्लेशियर गर्मियों में भी बर्फ से ढका रहता है. आप सोनमर्ग से 3 किलोमीटर का ट्रेक करके यहां पहुंच सकते हैं.

रोहतांग पास (हिमाचल प्रदेश)

मनाली के पास रोहतांग पास में गर्मी के मौसम में भी बर्फबारी होती है. रोहतांग पास मनाली से 51 किलोमीटर दूर है.

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश)

यह मई में जाने के लिए बेस्ट जगह है. दिल्ली, शिमला और देहरादून से धर्मशाला के लिए आसानी से बस मिल जाती है.

मसूरी

मसूरी को 'क्वीन आफ हिल्स' भी कहा जाता है. आप यहां लाल टिब्बा, केम्पटीफाल, कंपनी गार्डन, दलाई हिल्स जैसे इलाकों में घूमने जा सकते हैं.

माउंट आबू

माउंट आबू राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन है. यहां गर्मी में भी ठंडी का एहसास होता है. यह बजट फ्रेंडली भी है.

कसौली (हिमाचल प्रदेश)

आप चाहें तो गर्मी के मौसम में कसौली भी घूमने जा सकते हैं. यह हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में है. यहां का वातावरण काफी शांत है.

पंचमढ़ी

मध्य प्रदेश का यह हिल स्टेशन हरियाली से भरपूर है. यहां पर गुफा भी हैं, जिनमें बेहतरीन नक्काशी देखने को मिल सकती है. यहां झरने भी हैं,