Baltimore News: बाल्टीमोर हादसे की जांच कर रही FBI ने भारतीय चालकों के मोबाइल जब्त किए, अमेरिकी एजेंसी के रडार पर कौन?
Advertisement
trendingNow12247169

Baltimore News: बाल्टीमोर हादसे की जांच कर रही FBI ने भारतीय चालकों के मोबाइल जब्त किए, अमेरिकी एजेंसी के रडार पर कौन?

Baltimore Bridge Accident: अमेरिका ने अपने बाल्टीमोर शहर में नदी पर पुल ढहने की जांच FBI को दे दी है. इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में अपडेट सामने आया है. 

Baltimore News: बाल्टीमोर हादसे की जांच कर रही FBI ने भारतीय चालकों के मोबाइल जब्त किए, अमेरिकी एजेंसी के रडार पर कौन?

Baltimore Bridge Accident Update: अमेरिका के बाल्टीमोर में हुई पुल दुर्घटना की जांच कर रहे फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने क्षतिग्रस्त मालवाहक पोत पर तैनात चालक दल के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं. चालक दल के सदस्यों में अधिकतर भारतीय हैं. एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने यह जानकारी दी. 

बाल्टीमोर में 26 मार्च को ढह गया था पुल

बताते चलें कि मालवाहक पोत ‘डाली’ बाल्टीमोर में 26 मार्च को ‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज’ नामक पुल से टकरा गया था, जिससे पुल ढह गया था. इस घटना में पुल पर से गुजर रही कई गाड़ियां नदी में बह गई थी, जिनमें से काफी लोग लापता हो गए. इस पोत पर सवार चालक दल के सदस्यों में 20 भारतीय और एक श्रीलंकाई नागरिक है. दुर्घटना के बाद से चालक दल पोत पर है और जांच में सहयोग कर रहा है. 

चालक दल को दी जा रही जरूरी सुविधाएं

गैर सरकारी संगठन ‘बाल्टीमोर इंटरनेशनल सीफर्स सेंटर’ के कार्यकारी निदेशक रेव जोशुआ मेसिक ने बताया कि वह सभी संबंधित संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चालक दल के पास जरूरत की सभी वस्तुएं हों और उनके अधिकारों को बरकरार रखा जाए. 

घटना में 6 लोगों की हो गई थी मौत

उन्होंने कहा, ‘उनकी अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है. एफबीआई की जांच के तहत केवल उनके मोबाल फोन जब्त कर लिए गए हैं और उन्हें लौटाया नहीं गया है.’ अमेरिकी अधिकारियों ने बाल्टीमोर पुल ढहने की घटना की आपराधिक जांच पिछले महीने शुरू की थी. इस घटना में निर्माण दल के उन छह कर्मचारियों की मौत हो गई थी, जो हादसे के समय पुल पर गड्ढों की मरम्मत कर रहे थे. 

(एजेंसी भाषा)

Trending news