Ruby Slippers: 1939 की फिल्म में इस हसीना ने पहनी थी ये जूती.. चोरी के बाद मिली और 230 करोड़ रुपये में बिकी
Advertisement
trendingNow12551200

Ruby Slippers: 1939 की फिल्म में इस हसीना ने पहनी थी ये जूती.. चोरी के बाद मिली और 230 करोड़ रुपये में बिकी

Judy Garland Ruby Slippers: साल 1939 में रिलीज हुई फिल्म "The Wizard of Oz" में एक्ट्रेस जुडी गारलैंड ने मशहूर रूबी स्लिपर्स पहने थे. 20 साल पहले ये जूती मिनेसोटा के एक म्यूजियम से चोरी हो गई थी. लंबी खोज के बाद FBI ने इसका पता लगाया.

Ruby Slippers: 1939 की फिल्म में इस हसीना ने पहनी थी ये जूती.. चोरी के बाद मिली और 230 करोड़ रुपये में बिकी

Judy Garland Ruby Slippers: साल 1939 में रिलीज हुई फिल्म "The Wizard of Oz" में एक्ट्रेस जुडी गारलैंड ने मशहूर रूबी स्लिपर्स पहने थे. 20 साल पहले ये जूती मिनेसोटा के एक म्यूजियम से चोरी हो गई थी. लंबी खोज के बाद FBI ने इसका पता लगाया. अब इस बेशकीमती जूती ने नीलामी में नया इतिहास रच दिया है. ये जूती 7 दिसंबर को नीलामी में 28 मिलियन डॉलर (करीब 230 करोड़ रुपये) में बिकी. नीलामी का खर्च जोड़ने के बाद इसकी कुल कीमत 32.5 मिलियन डॉलर तय हुई. यह किसी भी फिल्मी यादगार वस्तु के लिए अब तक की सबसे बड़ी कीमत है.

नीलामी में रिकॉर्ड बोली लगी

इस नीलामी का आयोजन हेरिटेज ऑक्शन ने किया था. इस जूती की अनुमानित कीमत 3 मिलियन डॉलर थी. लेकिन जब बोली लगने लगी तो यह 11 गुना ज्यादा कीमत पर बिकी. हेरिटेज ऑक्शन के अधिकारी जो मैडालिना ने बताया कि जुडी गारलैंड के रूबी स्लिपर्स की तुलना किसी भी अन्य हॉलीवुड की चीज से नहीं की जा सकती. यह कीमत बताती है कि फिल्में और उनसे जुड़ी चीजें हमारे समाज और कलेक्टर्स के लिए कितनी महत्वपूर्ण हैं.

जूते चोरी होने और मिलने की कहानी

ये जूती 1939 की फिल्म के सिर्फ चार जोड़ी में से एक है. इसे कलेक्टर माइकल शॉ ने मिनेसोटा के जुडी गारलैंड म्यूजियम को दिया था. 2005 में ये म्यूजियम से चोरी हो गए थे. काफी सालों तक इसका कोई पता नहीं चला. 2018 में इसे FBI ने ढूंढ निकाला और इन्हें स्मिथसोनियन म्यूजियम में रखा गया. 2024 में ये जूती माइकल शॉ को वापस कर दिए गए. इसके बाद इसे 7 दिसंबर की नीलामी में शामिल किया गया. नीलामी की शुरुआत 1.55 मिलियन डॉलर से हुई, जिसमें 25 लोगों ने बोली लगाई. फोन पर बोली लगाने वाले एक व्यक्ति ने आखिरकार इसे अपने नाम कर लिया.

पहले भी हो चुकी है रूबी स्लिपर्स की नीलामी

इस नीलामी ने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 2000 में रूबी स्लिपर्स की एक जोड़ी 6,66,000 डॉलर में बिकी थी. ऐसी ही एक जूती को स्टीवन स्पीलबर्ग और लियोनार्डो डिकैप्रियो ने खरीदा था. ये 2 मिलियन डॉलर में बिकी और इसे एकेडमी म्यूजियम ऑफ मोशन पिक्चर्स को दान कर दिया गया था.

रूबी स्लिपर्स का खास महत्व

रूबी स्लिपर्स केवल एक फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. इसपर किताब लिखने वाले लेखक राइस थॉमस ने कहा कि ये सिर्फ हॉलीवुड का यादगार सामान नहीं हैं. ये मासूमियत और उम्मीद का प्रतीक बन गए हैं, जो पूरे अमेरिका को प्रेरित करता है. इस नीलामी में फिल्म से जुड़ी दूसरी चीजें भी बेची गईं. विकेड विच ऑफ द वेस्ट की टोपी 2 मिलियन डॉलर में बिकी. डोरोथी की विग 30,000 डॉलर में बेची गई. डोरोथी के घर का स्क्रीन डोर 37,500 डॉलर में और "ओवर द रेनबो" गाने के लिए एमजीएम का अनुबंध 23,125 डॉलर में नीलाम हुआ.

Trending news