Viral news: पाकिस्तान हो या उसका जिगरी और कथित बड़ा भाई चीन, दोनों एक नंबर के नकलची है. नकल टीपने में तो चीन का वैसे भी किसी से कोई मुकाबला ही नहीं है. अब पाकिस्तान वाले भारतीय यू-ट्यूबर्स का आइडिया कॉपी कर रहे हैं.
Trending Photos
Viral: 'छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानीं...' ऐसे बोल हिंदुस्तानियों को ही शोभा देते हैं. हिंदुस्तानी अमेरिका-ब्रिटेन समेत पूरी दुनिया में काबिलियत का लोहा मनवाते हुए, भारत का डंका बजा रहे हैं. गूगल से वर्ल्ड बैंक और नासा से अमेरिकी मंत्रालयों तक शॉर्प इंडियन ब्रेन भारी डिमांड में है. वहीं पाकिस्तानी 'कट-कॉपी-पेस्ट' से बाहर नहीं निकल पा रहे. बड़ी-बड़ी बातें करने वाले पाकिस्तानी खुद का नया कॉन्सेप्ट लाकर एक ढंग का इंटरटेनमेंट शो तक नहीं लान्च कर पा रहे हैं. ताजा किरकिरी की बात करें तो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' से प्रेरित पाकिस्तानी टैलेंट शो, 'टैलेंट गॉट पाकिस्तान' नेटिजंस के तीखे सवालों और आलोचनाओं के घेरे में है.
कंटेस्टियंट ने कर दी बेइज्जती
'टैलेंट गॉट पाकिस्तान' के एक प्रतियोगी ने भारतीय शो का हवाला देते हुए पाकिस्तानी प्राइज मनी की कमी पर सवाल उठाया तो बवाल मच गया. कंटेस्टियंट के जायज सवाल के बाद शो के जज की ऑन-एयर टिप्पणी ने इंटरनेट पर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया. दरअसल पाकिस्तानी शो का फॉर्मेट, भारतीय शो से कॉपी किया गया है, कंटेस्टियंट का IQ भी गजब का था, जज की टिप्पणी के दौरान पूरा एपिसोड वायरल हो गया. जिससे शो के जजों की भी खिल्ली उड़ने के साथ 'टैलेंट गॉट पाकिस्तान' की मौलिकता पर भी ऑनलाइन बहस छिड़ गई है.
वायरल क्लिप में क्या है?
ऑनलाइन वायरल हो रही एक क्लिप में, पाकिस्तानी शो का जज एक प्रतियोगी के ऊपर बरस रहा है. दरअसल उस कंटेस्टियंट ने अपने प्रदर्शन के लिए मिली पुरस्कार राशि का जिक्र किया था, जिससे भड़के जजों ने उसे टोकते हुए उसकी बात काट दी. आगे उसी कंटेस्टियंट ने बेबाकी से निडर होकर, तीखा जवाब दिया- 'अगर आप समय रैना के शो की नकल कर रहे हैं, तो प्राइज मनी की भी नकल क्यों नहीं करते?' ये चुटीली टिप्पणी और प्रतिभागी का मजाकियाअंदाज दर्शकों को खूब भा रहा है, दूसरी ओर जजों के व्यवहार की भयंकर आलोचना के साथ उनकी ऑनलाइन बेइज्जती हो रही है. दरअसल पाकिस्तानी शो के जज ने उसे जवाब देते हुए कहा, ' प्राइज मनी की बात करे हो...भारत की इकोनॉमी तो देख.'
Pakistanis copied Samay Raina's India's Got Latent.
But they got roasted by the participants as the organisers could not afford prize money.
Typical Pakistan pic.twitter.com/03i6PcnArf
— Johns (@JohnyBravo183) December 5, 2024
नकलची हैं पाकिस्तान और उसका जिगरी
पाकिस्तान हो या उसका जिगरी और कथित बड़ा भाई चीन, दोनों एक नंबर के नकलची है. नकल टीपने में तो चीन का वैसे भी किसी से कोई मुकाबला ही नहीं है. कुछ देश तो अपनी टेक्नॉलजी चोरी होने के डर यानी अपने माल का डुप्लीकेट (मेड इन चाइना वर्जन) बनने की आशंका से चीन में बनी चिप और उसकी कुछ कंपनियों के उपकरणों के इस्तेमाल को प्रतिबंधित कर चुके हैं. टीपने की एक और मिसाल आपको दें तो दशकों पहले जब अमेरिका, दोस्ती के नाम पर या रक्षा समझौते के तहत पाकिस्तान को कोई जेट या कोई सामान देता था तो कहा जाता है कि कुछ समय बाद इस्लामाबाद की मदद से बीजिंग में नए नाम से उसका डुप्लीकेट माल बन जाता था. ऐसे में अपनी खस्ताहाल इकोनॉमी के बावजूद, भारत और हिंदुओं के विरोध में बांग्लादेश को उकसाने वाले पाकिस्तान की एक बार फिर से दबाकर ऑनलाइन बेइज्जती हो रही है.