तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के दो साल पूरे, इन 7 फरमानों ने छीन ली अफगान महिलाओं की आजादी
Advertisement
trendingNow11826772

तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के दो साल पूरे, इन 7 फरमानों ने छीन ली अफगान महिलाओं की आजादी

Taliban News: तालिबान ने दावा किया था कि इस बार का उसका शासन उसके पिछले कार्यकाल के मुकाबले उदार रहेगा लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. सत्ता में आते ही उनसे कट्टरवादी फरमानों की झड़ी लगा दी जिसने अफगान महिलाओं की आजादी पूरी तरह से छीन ली. 

Trending news