British Royal Guards: बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेट वेलफेयर कैंपेनर्स की तरफ से फ्रीडम ऑफ इन्फॉर्मेशन के तहत किए गए अनुरोध से पता चला है कि समारोह में पहनी जाने वाली टोपियों की कीमत एक साल में 30 प्रतिशत बढ़ गई है. ये काले भालू के फर से बनी हैं. अब इस पर विवाद खड़ा हो गया है.
Trending Photos
Britain Royal Guards Cap Cost: ब्रिटेन में शाही परंपराओं को तोड़ना बेहद मुश्किल है. लेकिन जब अर्थव्यवस्था संघर्ष कर रही हो, तब जहां भी मुमकिन हो, खर्चों में कमी जरूरी हो जाती है. लेकिन इन सबके बीच बकिंघम पैलेस के बाहर भालू के खाल की कैप पहनकर खड़े रहने वाले रॉयल गार्ड्स अब चर्चा का विषय बन गए हैं. वो इसलिए क्योंकि एक कैप की कीमत होती है 2000 पाउंड यानी 2, 19,211 रुपये. यह आंकड़ा रक्षा मंत्रालय की तरफ से आया है.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेट वेलफेयर कैंपेनर्स की तरफ से फ्रीडम ऑफ इन्फॉर्मेशन के तहत किए गए अनुरोध से पता चला है कि समारोह में पहनी जाने वाली टोपियों की कीमत एक साल में 30 प्रतिशत बढ़ गई है. ये काले भालू के फर से बनी हैं. अब इस पर विवाद खड़ा हो गया है.
पेटा ने खुलकर किया विरोध
पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल (PETA) अब खुलकर इसके खिलाफ खड़ा हो गया है और असली फर को इस्तेमाल नहीं करने की मांग कर रहा है. पेटा की तरफ से कहा गया कि जानवरों के साथ व्यवहार का नैतिक मुद्दा और भारी लागत के कारण टोपी के लिए असली फर के इस्तेमाल को छोड़ना ही ठीक है. बता दें कि हाल के वर्षों में फर कैप पर 1 मिलियन पाउंड (10 करोड़ रुपये) खर्च किए गए हैं.
रक्षा मंत्रालय का कहना है कि वह आर्टिफिशियल फर के इस्तेमाल की संभावना तलाशने के लिए तैयार है, अगर वे जरूरतों को पूरा कर लें तो.'
कोई पूरा नहीं कर पाया मानदंड
मंत्रालय के मुताबिक, बुनियादी जरूरतों में आर्टिफिशियल फर के लिए सुरक्षा और स्थायित्व संबंधी विचारों को पूरा करने की जरूरत है. इसमें यह भी कहा गया है कि आज तक कोई भी विकल्प उन सभी मानदंडों को पूरा नहीं कर पाया है'.
किंग्स गार्ड जो टोपी पहनते हैं , उसकी कीमत 2022 में 1,560 पाउंड (1 लाख 71 हजार रुपये) थी, जो बढ़कर 2023 में 2,040 पाउंड (2 लाख 23 हजार रुपये) हो गई. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 2023 में चौबीस नई टोपियां और 2022 में 13 नई टोपियां खरीदी गईं.