लोकसभा चुनावः बसपा ने 3 और उम्मीदवारों का किया ऐलान, रायबरेली से ठाकुर प्रसाद यादव को टिकट

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बरेली के आंवला में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैं यूपी के ओबीसी समाज को गारंटी दे रहा हूं कि मैं आपके आरक्षण का अधिकार सपा और कांग्रेस को छीनने नहीं दूंगा. यह मोदी की गारंटी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 25, 2024, 07:19 PM IST
  • अंबेडकर नगर से इन्हें मिला मौका
  • जानें किन नेताओं को टिकट
लोकसभा चुनावः बसपा ने 3 और उम्मीदवारों का किया ऐलान, रायबरेली से ठाकुर प्रसाद यादव को टिकट

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने गुरुवार को तीन उम्मीदवारों की एक और सूची घोषित की. कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली में पार्टी ने ठाकुर प्रसाद यादव को उम्मीदवार बनाया है. बसपा ने 2019 में अंबेडकर नगर में अपनी काबिज सीट पर कमर हयात अंसारी को मौका दिया है. 

उनका मुकाबला सपा के लालजी वर्मा और भाजपा के रितेश पांडेय से होगा. रितेश 2019 में बसपा से सांसद बने थे. अभी हाल में वह भाजपा में शामिल हुए हैं. बहराइच सुरक्षित सीट से बृजेश कुमार सोनकर को बसपा ने मैदान में उतारा है.

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बरेली के आंवला में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैं यूपी के ओबीसी समाज को गारंटी दे रहा हूं कि मैं आपके आरक्षण का अधिकार सपा और कांग्रेस को छीनने नहीं दूंगा. यह मोदी की गारंटी है.

उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन किसी भी हद तक जा सकता है. कांग्रेस का खतरनाक पंजा आपका हक छीनने वाला है. ओबीसी, एससी के आरक्षण का एक हिस्सा कांग्रेस के एक खास वोट बैंक को दिया जाएगा. यह जानकारी सपा को है, लेकिन, उन्होंने चुप्पी साध रखी है. कांग्रेस का इरादा है कि ओबीसी का आरक्षण छीनकर उनके खास पसंद वालों को दिया जाएगा. कांग्रेस पार्टी के इन इरादों पर सपा के शहजादे ने भी चुप्पी साध रखी है, यानी उनका कांग्रेस के इस इरादे पर पूरा-पूरा समर्थन है.

उन्होंने कहा कि मातृशक्ति अपने बच्चों के लिए सोना-चांदी, घर बना रही है. इस पर कांग्रेस-सपा की नजर पड़ गई है. यह मंगलसूत्र छीनने की बात करते हैं. कोई मां-बहन मंगलसूत्र छीनने देगी क्या. इनकी नियत ठीक नहीं है. कांग्रेस ने कहा है कि आपकी मृत्यु के बाद आपकी संपत्ति आपके बच्चों को नहीं मिलेगी. ऐसा टैक्स लगाएंगे कि आपकी संपत्ति जब्त हो जाएगी. अगर चार कमरे हैं तो दो कमरे कांग्रेस और सपा वाले दबोच लेंगे. दस बीघा जमीन में पांच बीघा दबोच लेंगे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़