Hrithik Roshan को डेट करने पर Saba Azad को किया गया था खूब ट्रोल, अब एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Saba Azad: ग्रीक गॉड के नाम मशहूर बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसके चलते दोनों को काफी ट्रोल किया जाता है. अब सबा ने इस पर पहली बार रिएक्ट किया है.

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : Oct 3, 2023, 03:33 PM IST
  • ट्रोलिंग पर बोली सबा आजाद
  • 'मुझे भी बुरा लगता है'
Hrithik Roshan को डेट करने पर Saba Azad को किया गया था खूब ट्रोल, अब एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

नई दिल्ली:Saba Azad: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सबा आजाद बीते एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को पिछले साल एक रेस्टोरेंट में हाथों में हाथ डाले स्पॉट हुए थे. उसी दौरान कपल ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था.  हालांकि सबा को अक्सर इस बात के कारण ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है. वहीं अब सबा ने इस पर पहली बार अपना रिएक्शन दिया है.

ट्रोल हुई सबा आजाद

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saba Azad (@sabazad)

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में सबा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि सोशल मीडिया पर लोगों की नफरत का उन पर कैसा प्रभाव पड़ा. सबा ने कहा,  'मैं रियल लाइफ में प्राइवेट पर्सन टाइप हूं, मेरे आसपास हर कोई इसकी गारंटी देगा. मैं मुश्किल से बाहर निकलती हूं, मुझे घर पर रहना पसंद है.'

लोगों ने कहा भला बुरा

एक्ट्रेस ने बताया कि सोशल मीडिया पर लोगों ने मुझे बहुत कुछ कहा है. शुरुआत में यह मेरे लिए बहुत मुश्किल था. वह डरावना था. मैं झूठ नहीं बोलूंगी. मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे में एक्सपोज सी हो गई हूं. मैंने पहले ऐसा कभी महसूस नहीं किया था अपनी लाइफ में.'

मैं पत्थर की नही बनी हूं

सबा ने बात आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मुझे उस जगह पर आने में काफी समय लग गया जहां मैं बाकी सभी चीजों को शोर मानती हूं . मैं पत्थर की नहीं बनी हूं, ये सब मुझे हिट करता है. बकवास जैसा महसूस होता है. ऐसे भी दिन आते हैं जब आप जागते हैं और सोचते हैं कि 'मैंने किसी के साथ क्या किया?' 'मैंने आपके साथ क्या किया?' 'मैं अपनी जिंदगी जी रही हूं, आप अपनी जिंदगी जिएं' कुछ पॉइंट पर आपको एहसास होता है कि आप इसके लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं कि लोग कैसे सोचते हैं और वे आप पर क्या थोप रहे हैं.'

इसे भी पढ़ें: Birthday Special: जब पॉपुलर एक्टर की पत्नी को भगाकर जेपी दत्ता ने की थी शादी, मच गई थी इंडस्ट्री में खलबली

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़