अमीषा पटेल को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, जानिए क्या है धोखाधड़ी का पूरा मामला

Ameesha Patel: सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड की एक निचली अदालत द्वारा दिए गए समन के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल को बड़ी राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट  ने धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात के मामले में कार्यवाही पर रोक लगा दी है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 30, 2022, 11:38 PM IST
  • धोखाधड़ी के मामले में अमीषा पटेल को राहत
  • SC ने अपराधिक कार्यवाही पर लगाई रोक
अमीषा पटेल को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, जानिए क्या है धोखाधड़ी का पूरा मामला

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात के मामले में फौजदारी कार्यवाही पर रोक लगा दी है. झारखंड की एक अदालत ने पटेल को समन जारी किए थे. न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति पी एस नरसिंह की पीठ ने अभिनेत्री की ओर से दाखिल याचिका पर झारखंड सरकार को नोटिस जारी किया.

अमीषा पटेल को मिली राहत 
 शीर्ष अदालत ने हालांकि कहा कि परक्राम्य लिखत अधिनियम की धारा 138 (चेक बाउंस)के तहत दंडनीय अपराध के लिये कानून के अनुरूप कार्यवाही की जाए. पीठ ने कहा, ''भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत आने वाले दंडनीय अपराध के संबंध में ही नोटिस जारी करें. 

कार्यवाही पर रहेगी रोक
भारतीय दंड संहिता की धारा 406 और 420 के तहत कार्यवाही पर अगले आदेश तक रोक रहेगी. ''शीर्ष अदालत ने यह आदेश पटेल द्वारा झारखंड उच्च न्यायालय के पांच मई 2022 के आदेश के खिलाफ दाखिल की गई एक याचिका पर दिया है. उच्च न्यायालय ने अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत के संबंध में रांची की एक निचली अदालत द्वारा दिए गए आदेश को रद्द करने के अनुरोध वाली याचिका खारिज कर दी थी.

अजय कुमार सिंह ने की थी शिकायत
अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत निर्माता अजय कुमार सिंह ने दर्ज कराई थी. शिकायत के अनुसार, सिंह ने ‘देसी मैजिक’ नाम से एक फिल्म बनाने के लिए अभिनेत्री के बैंक खाते में 2.5 करोड़ रूपये अंतरित किये थे, लेकिन पटेल ने न तो फिल्म में काम किया और न ही धनराशि लौटाई. उच्च न्यायालय ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सभी आरोपी उक्त धन लौटाए जाने के पात्र हैं. 

इसे भी पढ़ेंः टीवी सेलेब्स ने धूमधाम से किया 'बप्पा' का घर में स्वागत, जानिए इस बार क्या होगा खास

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़