सीएम केजरीवाल की 'जेल भरो' कार्यक्रम की घोषणा, बोले- कल आ रहा हूं BJP मुख्यालय, डालो जेल में

AAP to march towards BJP HQ: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब लंदन से लौटे राघव चड्ढा, आतिशी और सौरभ भारद्वाज को गिरफ्तार करने की तैयारी हो रही है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : May 18, 2024, 05:53 PM IST
  • राघव चड्ढा को भी गिरफ्तार करने की तैयारी
  • केजरीवाल कल दोपहर 12 बजे करेंगे मार्च
सीएम केजरीवाल की 'जेल भरो' कार्यक्रम की घोषणा, बोले- कल आ रहा हूं BJP मुख्यालय, डालो जेल में

AAP to march towards BJP HQ: AAP पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया गया कि दिल्ली सीएम आवास के अंदर उनपर हमला हुआ है और इसके आरोप दिल्ली सीएम के पूर्व सचिव बिभव कुमार पर लगाए गए. अब बढ़ते विवाद के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शनिवार को आप पार्टी के सभी नेता रविवार को दोपहर करीब 12 बजे भाजपा मुख्यालय जाएंगे. सीएम ने 'जेल भरो' कार्यक्रम की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी नेता दोपहर 12 बजे बीजेपी मुख्यालय जाएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हमें जेल में डाल दे. एक-एक करके गिरफ्तार कर रहे हैं. एक साथ ही गिरफ्तार कर लें.

स्वाति मालीवाल मामले में बिभव कुमार की गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'अब साफ हो गया है कि ये लोग आम आदमी पार्टी के पीछे पड़े हैं. उन्होंने संजय सिंह को जेल में डाल दिया. आज उन्होंने मेरे पीए को गिरफ्तार कर लिया. लंदन से लौटे हैं राघव चड्ढा; कुछ लोग कह रहे हैं कि वे राघव चड्ढा को भी गिरफ्तार करेंगे. फिर आतिशी और सौरभ भारद्वाज भी हैं.'

सीएम केजरीवाल बोले, 'मैं सोच रहा था कि वे हमें गिरफ्तार क्यों करना चाहते हैं. हमने क्या गलत किया? हमारा अपराध यह था कि हमने सरकारी स्कूल, सरकारी अस्पताल विकसित किए वे ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. हमने 24x7 बिजली उपलब्ध कराई. वे ऐसा नहीं कर सकते.'

आम आदमी पार्टी एक विचार है
दिल्ली के सीएम ने हाथ जोड़कर कहा, 'प्रधानमंत्री जी, ये जेल-जेल का खेल बंद करें. कल दोपहर 12 बजे मैं अपने सभी नेताओं- विधायकों, सांसदों के साथ भाजपा मुख्यालय आऊंगा. जिसे चाहो गिरफ्तार कर लो. हमें एक साथ जेल में डालो. आपको लगता है कि आप हमें जेल में डालकर आम आदमी पार्टी को कुचल सकते हैं? आम आदमी पार्टी एक विचार है. जितना अधिक आप हमें गिरफ्तार करेंगे, यह विचार उतना ही अधिक फैलेगा.'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़