दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार, जानें- अब कब होगी राजधानी में बारिश

Delhi Air Quality: शून्य से 50 के बीच AQI को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब', 401 और 450 के बीच 'गंभीर' तथा 450 से ऊपर 'अत्यंत गंभीर' माना जाता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 29, 2023, 12:27 PM IST
  • आज दिल्ली में छाए रहेंगे बादल
  • न्यूतनम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार, जानें- अब कब होगी राजधानी में बारिश

Delhi Air Quality: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश और हवा की अनुकूल स्थिति के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार को 'बेहद खराब' श्रेणी से सुधरकर 'खराब' श्रेणी में आ गई. दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर 258 दर्ज किया गया जो मंगलवार को सुबह आठ बजे 365 था.

शून्य से 50 के बीच AQI को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब', 401 और 450 के बीच 'गंभीर' तथा 450 से ऊपर 'अत्यंत गंभीर' माना जाता है.

वहीं, न्यूतनम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत बारिश 7.2 मिलीमीटर दर्ज की गई जबकि दिल्ली में हवा में नमी का स्तर 96 प्रतिशत रहा.

कब होगी बारिश
मौसम विभाग ने दिन के दौरान बादल छाए रहने और बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग में एक अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को हवा की गति में सुधार देखा गया जिससे प्रदूषक कणों के छंटने में मदद मिली.

ये भी पढ़ें- अगले 48 घंटों में चक्रवाती तूफान 'Michaung' आने की संभावना! कई हिस्सों में होगी भारी बारिश, IMD का अलर्ट जारी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़