अमेठी के घर के जरिए स्मृति ईरानी का सियासी संदेश, जानें क्या?

2021 में स्मृति ने अपना घर बनवाने के लिए 11 बिस्वा जमीन खरीदी थी. 2021 में ही स्मृति के पुत्र ने भूमि पूजन कर आवास की नींव रखी थी. चुनाव के ठीक पहले वह अपने नए घर में प्रवेश कर गई हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 22, 2024, 10:41 PM IST
  • जानें क्या है स्मृति का संदेश.
  • नए घर में किया है गृह प्रवेश.
अमेठी के घर के जरिए स्मृति ईरानी का सियासी संदेश, जानें क्या?

अमेठी. 2019 में राहुल गांधी को चुनाव हराकर अमेठी से लोकसभा चुनाव जीतने वाली सांसद स्मृति ईरानी ने जिले में अपना स्थाई ठिकाना बना लिया है. जिले में अपना घर बनवाकर उन्होंने बड़ा सियासी संदेश देने की कोशिश की है. पति जुबिन ईरानी के साथ गुरुवार को स्मृति ईरानी ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर गृह-प्रवेश किया. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्मृति ने सिर पर कलश रखकर घर के अंदर प्रवेश किया.

पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक स्मृति ईरानी ने अमेठी की जनता से वादा किया था कि अगर वो चुनाव जीतीं तो लोगों को सांसद से मिलने दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा. वादे को पूरा करते हुए स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र में घर बनवा लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा-भवानी की कृपा, महादेव का आशीर्वाद...बड़ों के सान्निध्‍य में, छोटों के स्नेह के साथ...अमेठी में निर्मित अपने नए गृह में प्रवेश.

स्मृति ने दिया बड़ा राजनीतिक संदेश
पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेठी में आवास बनाकर स्मृति ईरानी ने एक बड़ा राजनीतिक संदेश दिया है. अमेठी में घर बनवाने वाली वह पहली सांसद बन गई हैं. गांधी परिवार की परंपरागत सीट होने के बावजूद उनका यहां पर कोई घर नहीं है. ऐसे में उन्होंने अपने को अमेठी से लगाव होने का भी दावा मजबूत किया है.

स्मृति पहली महिला सांसद जिन्होंने बनवाया घर
अमेठी लोकसभा क्षेत्र से संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, कैप्टन सतीश शर्मा, राहुल गांधी सहित अन्य ने सांसद बने, लेकिन, 1977 में रवींद्र प्रताप सिंह और 1998 में सांसद बने डॉ. संजय सिंह ने अमेठी में स्थायी आशियाना बनाया था. दोनों नेता अमेठी के रहने वाले थे. स्मृति ईरानी पहली ऐसी सांसद बनी हैं, जिन्होंने अमेठी में जमीन खरीदकर घर बनवाया है. इस मामले में स्मृति ने बढ़त ले ली है.

2021 में खरीदी थी जमीन
पॉलिटिकल एक्सपर्ट तारकेश्‍वर मिश्रा के मुताबिक अभी चंद दिनों पहले राहुल राहुल गांधी अपनी न्याय यात्रा लेकर यहां पहुंचे थे. राहुल 2 साल बाद आए, लेकिन उनमें अपने लोगों के प्रति पहले जैसी गर्मजोशी नहीं दिखी. वह लोगों से मिले नहीं और न ही पहले की तरह उनका वो अंदाज ही देखने को नहीं मिला. स्मृति के घर बनवाने का एक अलग मैसेज जाएगा. 2021 में स्मृति ने अपना घर बनवाने के लिए 11 बिस्वा जमीन खरीदी थी. 2021 में ही स्मृति के पुत्र ने भूमि पूजन कर आवास की नींव रखी थी. चुनाव के ठीक पहले वह अपने नए घर में प्रवेश कर गई हैं.

ये भी पढ़ें- Kisan Andolan: किसान आंदोलन में फिर सक्रिय हुए राकेश टिकैत, जानें कितनी संपत्ति के हैं मालिक?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़