नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी को ‘बॉस’ करार दिया और कहा कि उनके भारतीय समकक्ष का वैसा स्वागत हुआ है जैसा अमेरिकी गायक ब्रूस स्प्रिंगस्टीन का भी 2017 में यहां नहीं हुआ था. देश के सबसे बड़े इंडोर स्टेडियम में से एक कुडोस बैंक एरिना में प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हजारों भारतीयों ने प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया.
जानिए क्या बोले ऑस्ट्रेलियन पीएम
जब प्रधानमंत्री मोदी दर्शकों को संबोधित करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो अल्बनीज ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह ‘‘जहां भी जाते हैं, रॉकस्टार की तरह उनका स्वागत होता है.’’ वर्ष 2017 में कुडोस बैंक एरिना में स्प्रिंगस्टीन की प्रस्तुति का हवाला देते हुए अल्बनीज ने कार्यक्रम में कहा, ‘‘आखिरी बार मैंने इस मंच पर ब्रूस स्प्रिंगस्टीन को देखा था और उनका भी ऐसा स्वागत नहीं हुआ था जैसा प्रधानमंत्री मोदी का हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी बॉस हैं.’’ स्प्रिंगस्टीन (73) को उनके प्रशंसक ‘बॉस’ कहते हैं.
कई मुद्दों पर हुई चर्चा
बुधवार को मोदी के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक से पहले अल्बनीज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत पहले से कहीं ज्यादा करीबी दोस्त और साझेदार हैं. अल्बनीज ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी का ऑस्ट्रेलिया में स्वागत है.’’ अल्बनीज ने अपने ‘‘प्रिय मित्र’’ मोदी को ‘‘ऑस्ट्रेलिया में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की भावना लाने’’ के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने ‘‘हमारे लोकतंत्र को मजबूत और अधिक समावेशी बनाने में मदद की.’’
अल्बनीज ने उत्साही दर्शकों का वर्णन दोस्तों के रूप में किया और कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को अपना घर बनाया. अल्बनीज ने कहा, ‘‘आप हमारे देश और हमारे साझा समुदायों को बेहतर बनाते हैं. आप ऑस्ट्रेलिया को मजबूत बनाते हैं.’’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों पर अल्बनीज ने कहा कि वह व्यापार और शिक्षा सहित दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को और आगे बढ़ते देखना चाहते हैं.
अल्बनीज ने कहा कि उन्होंने जब इस साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री के रूप में भारत का दौरा किया तो उन्हें 28 साल की उम्र में की गई भारत की अपनी पिछली यात्राओं की याद आ गई. उन्होंने कहा, ‘‘यह अविस्मरणीय पलों से भरी एक यात्रा थी...गुजरात में होली मनाना, नयी दिल्ली में महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करना और चौथे टेस्ट के पहले दिन अहमदाबाद में अविश्वसनीय रूप से विशाल स्टेडियम का चक्कर लगाना.’’
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.