VIDEO: मणिपुर की दो महिलाओं के निर्वस्त्र वीडियो वायरल होने पर पीएम मोदी और चीफ जस्टिस ने दी ये प्रतिक्रिया

मणिपुर में दो महिलाओं को कैमरे के सामने निर्वस्त्र घुमाने की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद का मानसून सत्र से पहले बयान दिया. उन्होंने घटना के संबंध कहा, 'मेरा हृदय पीड़ा से भरा हुआ है, क्रोध से भरा हुआ है. मणिपुर की जो घटना सामने आई है किसी भी सभ्य समाज के लिए यह शर्मसार करने वाली घटना है.'

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 20, 2023, 11:12 AM IST
  • पूरे देश की हो रही है बेइज्जतीः पीएम मोदी
  • 'राजनीतिक वाद विवाद से ऊपर उठा जाए'
VIDEO: मणिपुर की दो महिलाओं के निर्वस्त्र वीडियो वायरल होने पर पीएम मोदी और चीफ जस्टिस ने दी ये प्रतिक्रिया

नई दिल्लीः मणिपुर में दो महिलाओं को कैमरे के सामने निर्वस्त्र घुमाने की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद का मानसून सत्र से पहले बयान दिया. उन्होंने घटना के संबंध कहा, 'मेरा हृदय पीड़ा से भरा हुआ है, क्रोध से भरा हुआ है. मणिपुर की जो घटना सामने आई है किसी भी सभ्य समाज के लिए यह शर्मसार करने वाली घटना है.'

पूरे देश की हो रही है बेइज्जतीः पीएम मोदी
पीएम ने कहा, 'पाप करने वाले, गुनाह करने वाले कितने हैं, कौन हैं, वो अपनी जगह पर हैं, लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है. 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है. मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वे अपने राज्य में कानून व्यवस्था को और मजबूत करें. खासकर हमारी माताओं-बहनों की रक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाएं.' 

 

'राजनीतिक वाद विवाद से ऊपर उठा जाए'
उन्होंने कहा, 'घटना चाहे राजस्थान की हो, घटना चाहे छत्तीसगढ़ की हो, घटना चाहे मणिपुर की हो, इस देश में, हिंदुस्तान के किसी भी कोने में, किसी भी राज्य सरकार में राजनीतिक वाद विवाद से ऊपर उठकर के कानून व्यवस्था और नारी का सम्मान हो.' 

'किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं देशवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा. कानून अपनी पूरी शक्ति से एक के बाद एक कदम उठाएगा और मणिपुर की इन बेटियों के साथ जो हुआ है इसे कभी माफ नहीं किया जा सकता है.'

जो वीडियो सामने आए हैं वो चिंताजनक: सीजेआई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वायरल वीडियो पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को कहा कि जो वीडियो सामने आए हैं वो चिंताजनक हैं, मई में ही इस मामले में एक्शन लिया जाना चाहिए था. यह घटना स्वीकार्य नहीं है. 

यह भी पढ़िएः मणिपुरः कथित दुष्कर्म के बाद दो महिलाओं को नग्न घुमाया गया, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़