परिवारवाद को लेकर सम्राट चौधरी का कांग्रेस-RJD पर तंज, बताया '2जी', '4जी' पार्टी

सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद पहले कहते थे कि रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा, लेकिन अब कहते हैं कि रानी के पेट से ही राजा पैदा होगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 23, 2024, 07:44 PM IST
  • आरजेडी और कांग्रेस पर साधा निशाना.
  • चौधरी ने लगाया परिवारवाद का आरोप.
परिवारवाद को लेकर सम्राट चौधरी का कांग्रेस-RJD पर तंज, बताया '2जी', '4जी' पार्टी

पटना. बिहार के नए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने परिवारवाद को लेकर राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आरजेडी में 2जी यानी 2 जेनरेशन चल रहा है, पहले मां, पिता थे, अब बेटा भी आ गया. इसी तरह तमिलनाडु में 3जी वाले भी हैं. कांग्रेस में तो 4जी हैं, मोतीलाल नेहरू, पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अब राहुल गांधी आ गए.

संत रविवाद जयंती पर कार्यक्रम में बोले सम्राट चौधरी
संत रविदास जयंती पर पटना में बीजेपी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में चौधरी ने कहा कि संत रविदास ने समाज की दूरियों को दूर करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि सदना पीर उस दौर में संत रविदास के पास उनका धर्म परिवर्तन करने पहुंचा थे, लेकिन वह रविदास से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने ही सनातन स्वीकार कर ली. उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातन आगे बढ़ रहा है. समाज के एक-एक वर्ग को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है.

'पीएम मोदी संत रविदास के विचारों को आगे बढ़ा रहे'
सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संत रविवास के विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि जब संविधान का निर्माण हो रहा था तब श्यामा प्रसाद मुखर्जी दलित, आदिवासी के लिए आरक्षण के लिए खड़े थे और आज प्रधानमंत्री मोदी उनके आरक्षण को आगे बढ़ा रहे हैं. पिछड़े लोग मुख्य धारा में जब तक नहीं आ जाते हैं, तब तक आरक्षण जारी रहेगा. लालू प्रसाद पहले कहते थे कि रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा, लेकिन अब कहते हैं कि रानी के पेट से ही राजा पैदा होगा.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़