Bajrang Punia: पहलवान बजरंग पूनिया लौटाएंगे 'पद्मश्री', PM मोदी को लिखा भावुक पत्र

 Bajrang Punia Returns Padma Shri: बजरंग पूनिया ने कहा है कि वे पद्मश्री लौटा देंगे. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में यह बात बताई. उन्होंने पीएम मोदी को भी पत्र लिखा है. पूनिया ने लिखा कि मैं अपना पद्मश्री पुरस्कार प्रधानमंत्री जी को वापस लौटा रहा हूं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 22, 2023, 05:34 PM IST
  • पीएम मोदी को लिखा पत्र
  • मांगे नहीं मानने के चलते लिया फैसला
Bajrang Punia: पहलवान बजरंग पूनिया लौटाएंगे 'पद्मश्री', PM मोदी को लिखा भावुक पत्र

नई दिल्ली: Bajrang Punia Returns Padma Shri: पहलवान बजरंग पूनिया ने 'पद्मश्री' अवॉर्ड लौटाने की बात कही है. उन्होंने पीएम को एक पत्र भी लिखा है. साथ ही कहा है कि मांगे न सुनी जाने के चलते वो पद्मश्री लौटा रहे हैं. एक दिन पहले ही पहलवान साक्षी पूनिया ने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान किया था. 

पीएम को लिखी चिट्ठी
पहलवान बजरंग पूनिया ने पद्मश्री अवॉर्ड लौटाने की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा की. पहलवान पूनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी एक चिट्ठी लिखी है, जिसे उन्होंने एक्स पर साझा किया. पूनिया ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि मैं अपना पद्मश्री पुरस्कार प्रधानमंत्री जी को वापस लौटा रहा हूं. कहने के लिए बस मेरा यह पत्र है. यही मेरी स्टेटमेंट है.

क्या है मामला
हाल ही में भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव हुए थे. इनमें WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह ने जीत दर्ज की. इसके बाद पहलवान साक्षी मालिक ने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान किया. दरअसल, संजय सिंह को 47 में से 40 वोट मिले. उनकी प्रतिद्वंदी और ओलिंपिक प्लेयर रहीं अनीता श्योराण यह चुनाव हार गईं. अनीता के पक्ष में साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट समेत कई पहलवान थे.  

बृजभूषण पर लगाए थे गंभीर आरोप
गौरतलब है कि साक्षी मालिक और विनेश फोगाट समेत कई महिला पहलवानों ने भाजपा सांसद और WFI के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. बृजभूषण पर कार्रवाई की मांग को लेकर पहलवान धरने पर भी बैठे थे. 

ये भी पढ़ें- WFI president: 'दबदबा था और दबदबा रहेगा', अपने करीबी की जीत पर क्या बोले MP बृजभूषण?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़