Asia Cup: चहल को ड्रॉप करने पर भड़का ये दिग्गज स्पिनर, बोले- यह गलती है, उनसे बेहतर कोई नहीं

भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने युजवेंद्र चहल को वर्तमान समय में सीमित ओवरों में देश का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर करार दिया है. उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं ने 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप के लिए उन्हें टीम में न चुनकर गलती की. युजवेंद्र चहल को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 24, 2023, 01:03 PM IST
  • युजवेंद्र खराब गेंदबाज नहींः हरभजन सिंह
  • 'टीम के साथ होने से आत्मविश्वास बढ़ता'
Asia Cup: चहल को ड्रॉप करने पर भड़का ये दिग्गज स्पिनर, बोले- यह गलती है, उनसे बेहतर कोई नहीं

नई दिल्लीः भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने युजवेंद्र चहल को वर्तमान समय में सीमित ओवरों में देश का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर करार दिया है. उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं ने 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप के लिए उन्हें टीम में न चुनकर गलती की. युजवेंद्र चहल को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. 

'चहल को एशिया कप की टीम में होना चाहिए था'
चयनकर्ताओं ने उनकी बजाय कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को प्राथमिकता दी. हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'इस टीम में मुझे जो एक कमी और गलती लगी, वह है युजवेंद्र चहल की अनुपस्थिति. मेरे विचार में उन्हें एशिया कप के लिए टीम में होना चाहिए था.' उन्होंने कहा, 'चहल ऐसा लेग स्पिनर है जो गेंद को टर्न करा सकता है. अगर आप वास्तविक स्पिनर की बात करते हैं तो मुझे नहीं लगता कि सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत में चहल से बेहतर कोई स्पिनर है.'

युजवेंद्र खराब गेंदबाज नहींः हरभजन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 711 विकेट लेने वाले 43 वर्षीय हरभजन ने कहा, 'यह सही है कि पिछले कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन इससे वह खराब गेंदबाज नहीं बन जाते हैं.' हरभजन को उम्मीद है कि हाल के दिनों में टीम से अंदर बाहर होने वाले 33 वर्षीय चहल भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 50 ओवरों के विश्वकप में वापसी करेंगे. 

उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है उनके लिए दरवाजे बंद नहीं हुए होंगे. विश्व कप के लिए उनके नाम पर विचार करना महत्वपूर्ण होगा क्योंकि यह टूर्नामेंट भारत में खेला जाएगा.' 

'टीम के साथ होने से आत्मविश्वास बढ़ता'
हरभजन ने कहा, 'चहल साबित कर चुके हैं कि वह मैच विजेता गेंदबाज हैं. मैं समझता हूं कि अभी उनकी फॉर्म अच्छी नहीं है, इसलिए आप उन्हें विश्राम दे सकते हैं. लेकिन मेरा मानना है कि अगर वह टीम के साथ होते तो उनका आत्मविश्वास बना रहता. कोई भी खिलाड़ी जब बाहर होने के बाद वापसी करता है तो उस पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव रहता है.'

यह भी पढ़िएःIND vs IRE: बुमराह हुए पास, आयरलैंड दौरा रहा खास... भारत ने जीती टी20 सीरीज

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़