'मैंने पिछले डेढ़ दो साल में क्रिकेट नहीं खेली...', मैच के बाद छलका पंत का दर्द

IPL 2024: लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 32 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. साथ ही उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने गत चैंपियन सीएसके को 20 रनों से हराया और मौजूदा सीजन की पहली जीत दर्ज की. दिसंबर 2022 में जानलेवा कार दुर्घटना से उबरने के बाद विशाखापत्तनम में रविवार का मैच प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में पंत का तीसरा मैच था.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 1, 2024, 02:26 PM IST
  • पुराने रंग में नजर आए ऋषभ पंत
  • चेन्नई के खिलाफ खेली आक्रामक पारी
'मैंने पिछले डेढ़ दो साल में क्रिकेट नहीं खेली...', मैच के बाद छलका पंत का दर्द

नई दिल्लीः IPL 2024: लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 32 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. साथ ही उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने गत चैंपियन सीएसके को 20 रनों से हराया और मौजूदा सीजन की पहली जीत दर्ज की. दिसंबर 2022 में जानलेवा कार दुर्घटना से उबरने के बाद विशाखापत्तनम में रविवार का मैच प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में पंत का तीसरा मैच था.

पंत ने खुद को तीसरे नंबर पर किया प्रमोट

खुद को तीसरे नंबर पर प्रमोट करते हुए ऋषभ पंत एक समय 23 गेंदों में 23 रन पर थे. इस दौरान वो बड़े शॉर्ट के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे थे, लेकिन यहां से उन्होंने अगली 8 गेंदों में आक्रामक बल्लेबाजी की और अपना अर्धशतक भी पूरा किया. इस पारी और मैच में जीत के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि उनमें हमेशा वापसी करने का आत्मविश्वास था. उन्होंने अपने मन में ये ठान रखा था कि चाहे कुछ भी हो उन्हें क्रिकेट के मैदान पर वापसी करनी है.

'मुझे हर दिन अपना 100 फीसदी देना है'

पंत ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपनी वापसी को लेकर कहा, 'एक क्रिकेटर के तौर पर मैं यह नहीं सोचता कि मैं वापसी कर रहा हूं, मुझे हर दिन अपना 100 फीसदी देना है. इसलिए मैंने शुरुआत में अपना समय लिया क्योंकि मैंने पिछले डेढ़ दो साल में क्रिकेट नहीं खेली. हालांकि उसी समय मेरे मन में यह भी चल रहा था कि मैं अंत में मैच का रुख बदल सकता हूं.'

यह इंतजार काफी लंबा थाः पंत

पंत ने क्रिकेट से लंबे समय तक दूर रहने के अपने अनुभव पर कहा, 'हां यह इंतजार काफी लंबा था लेकिन कई बार आपको वही करना होता है जो आप एक क्रिकेटर होने के नाते कर सकते हैं और आपको इन अनुभवों से सीखना होता है. मेरे अंदर यह दृढ़ विश्वास था कि चाहे जिंदगी में कुछ भी हो जाए, मुझे मैदान पर वापस लौटना है.'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़