Aadhaar Card: UIDAI ने जारी किया है नीला आधार कार्ड, जानिए नॉर्मल आधार से है कितना अलग

Aadhaar: आधार कार्ड किसी भी भारतीय के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज है. आधार के बिना आप कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रह सकते हैं. आधार कार्ड बनवाने के लिए किसी भी आधार कार्ड धारक को अपनी बायोमीट्रिक डिटेल्स देनी पड़ती हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 16, 2022, 07:18 AM IST
  • Aadhaar Card: इन बच्चों का बनेगा नीला आधार कार्ड
  • ऐसे बनवा सकते हैं 5 साल से कम बच्चों का आधार कार्ड
Aadhaar Card: UIDAI ने जारी किया है नीला आधार कार्ड, जानिए नॉर्मल आधार से है कितना अलग

नई दिल्ली: आधार कार्ड किसी भी भारतीय के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज है. आधार के बिना आप कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रह सकते हैं. आधार कार्ड बनवाने के लिए किसी भी आधार कार्ड धारक को अपनी बायोमीट्रिक डिटेल्स देनी पड़ती हैं. लेकिन UIDAI ने हाल ही में आधार कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. UIDAI ने बच्चों के लिए आधार कार्ड जारी किया है, यह कार्ड नीले रंग का होगा. आइए जानते हैं इस आधार कार्ड की खासियतें:

इन बच्चों का बनेगा नीला आधार कार्ड

UIDAI ने बच्चों के लिए आधार कार्ड जारी किया है. यह नीला आधार कार्ड 5 साल के बच्चों के लिए बनाया गया है. क्योंकि 5 साल से कम आयु के बच्चे के लिए बायोमीट्रिक डिटेल्स मान्य नहीं होती है. चूंकि 5 साल तक बच्चों की बायोमीट्रिक डिटेल्स बदलती रहती हैं, इसलिए UIDAI इन बच्चों की बायोमीट्रिक डिटेल्स को प्र्रोफ़ मानकर आधार कार्ड नहीं जारी करती है.

ऐसे बनवा सकते हैं 5 साल से कम बच्चों का आधार कार्ड

UIDAI के नियमों के अनुसार, 5 साल से कम आयु के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए बच्चे के अभिवावक यानी माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड अवश्य बना होना चाहिए.

नीला आधार कार्ड बनवाने के लिए माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड बच्चे के आधार से लिंक करना पड़ता है.

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी आधार कार्ड केंद्र जाना होगा.

वहां जाकर बच्चे के अभिवावक को 'बाल आधार कार्ड' का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा.

इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की एक कॉपी भी सबमिट करनी होगी.

इसके साथ ही अभिवावक को अपने पते के प्रूफ के लिए अपने ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा पासपोर्ट में से किसी एक की कॉपी भी फॉर्म के साथ सबमिट करनी होगी.

ये प्रक्रिया पूरी होते ही आपके बच्चे का आधार कार्ड आपके रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाएगा.

यह भी पढ़िए: PM Kisan Yojana: कहीं आपने भी तो रजिस्ट्रेशन के समय नहीं की ये गलती, फंस सकते हैं पैसे

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़