Children Found Dead: बच्चों के शव देखने के बाद बिलख बिलख कर रोई मां, मौत का जिम्मेदार कौन?

  • Jaanvi Godla
  • Jun 7, 2023, 07:48 PM IST

2 Children Found Dead: दिल्ली पुलिस ने 6 जून को बताया कि जामिया नगर स्थित फैक्ट्री में लकड़ी के बक्से में 7 और 8 साल दो बच्चों के शव मिले हैं. पुलिस के मुताबिक, बच्चे 5 जून से लापता थे. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. मामले में अभी और जानकारी आना बाकी है. स्थानीय लोगों ने इस केस में पुलिस पर पलटवार किया है, मां का कहना है की बच्चे अचानक गायब हो गए थे.

ट्रेंडिंग विडोज़