कीली पॉल पर चढ़ा भोजपुरी गाने का खुमार, नाचने के बाद गाना भी गाना किया शुरू, Video Viral

  • Arpna Dubey
  • Jan 14, 2024, 02:50 PM IST

Kili Paul Viral Video: तंजानिया के किली पॉल अक्सर भोजपुरी गानों पर थिरकते नजर आते हैं. किली पॉल पर भोजपुरी गानों का खुमार इस कदर चढ़ा है कि अब वो इन गानों पर सिर्फ डांस ही नहीं करते बल्कि अब उन्होंने खुद भोजपुरी गाने गाना शुरू भी कर दिया है.यकीन नहीं आता तो आप खुद देखिए इनका ये नया वीडियो, जो वायरल हो रहा है.

ट्रेंडिंग विडोज़