Manish Kashyap Arrest Update: Bihar Police की Custody में रो पड़ा मनीष कश्यप, जानें अभी क्या है हाल

  • Zee Media Bureau
  • Mar 20, 2023, 02:00 PM IST

Police Custody में आने के बाद से ही Bihar के Youtuber Manish Kashyap की हालत खराब है.Surrender करने के बाद वो Police की गिरफ्त में अब सिसकता हुआ दिखाई दिया है. इस तस्वीर को देखिए ये तस्वीर तब की है जब वो पुलिस की गाड़ी में था और इस दौरान वो रोने तक लगा.पुलिस कस्टडी में मनीष कश्यप के रोने का वीडियो खूब वायरल (Manish Kashyap Crying) भी हो रहा है। इस दौरान उसके साथी ये कहते हुए सुनाई दे रहे कि हिम्मत मत हारना, हम सब मिलकर लड़ेंगे. देखिए पुलिस कस्टडी में कैसी हो गई है मनीष की हालत.

ट्रेंडिंग विडोज़