Fukrey 3 को लेकर चूचा उर्फ वरुण शर्मा ने दे दिया ये बड़ा स्पॉइलर

  • Aasif Khan
  • Sep 26, 2023, 04:15 PM IST

Fukrey 3, 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म में ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी जैसी दमदार स्टार कास्ट नजर आने वाली है. इस बार भी फिल्म में बेहिसाब मस्ती और धमाल दिखने वाला है. हाल में ही ज़ी हिन्दुस्तान से फिल्म की स्टार कास्ट ने खास बात की है और फिल्म से जुड़े कई बड़े राज भी खोले हैं.

ट्रेंडिंग विडोज़