Uttarkashi Tunnel News: उत्तरकाशी सुरंग से बचाए गए मजदूर ने क्या बताया?

  • Priyanka
  • Nov 29, 2023, 05:25 PM IST

उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. उत्तरकाशी सुरंग से सफलतापूर्वक बचाए गए 41 श्रमिकों में से एक श्रमिक विश्वजीत कुमार वर्मा ने कहा, "जब मलबा गिरा तो हमें पता चल गया कि हम फंस गए हैं। सभी हमें निकालने के प्रयास में लगे रहे. हर तरह की व्यवस्था की गई...ऑक्सीजन की, खाने-पीने की व्यवस्था की गई...पहले 10-15 घंटे हमें दिक्कत का सामना करना पड़ा, बाद में पाइप के द्वारा खाना उपलब्ध कराया गया... बाद में माइक लगाया गया था और परिवार से बात हो रही थी...अब मैं खुश हूं."

ट्रेंडिंग विडोज़