Viral Video: बीच सड़क पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा, विदेश से लौटे शौहर ने बीवी को रखने से किया इंकार, देखिए वीडियो

Bihar News: बिहार के जहानाबाद में शौहर बीबी का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जहां चार साल बाद विदेश से लौटा शौहर अपनी बीबी को घर मे रखने से इंकार कर दिया. जिसके बाद बीबी शौहर के बीच घंटो ड्रामा चला.

  • Zee Media Bureau
  • Aug 23, 2023, 02:36 PM IST

Bihar News: बिहार के जहानाबाद में शौहर बीबी का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जहां चार साल बाद विदेश से लौटा शौहर अपनी बीबी को घर मे रखने से इंकार कर दिया. जिसके बाद बीबी शौहर के बीच घंटो ड्रामा चला. मामला नगर थाना क्षेत्र के एरकी गांव का है. दरअसल महिला मंगलवार की सुबह अपने साजो सामान के साथ अपने शौहर के घर आ धमकी. बीबी को घर पहुंचा देख शौहर ने पहले उसे घर से बाहर किया तो अपने घर का दरबाजा बंद कर लिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला पति पत्नी का है. दोनो को थाना ले जाया जा गया है. शौहर के फरार होने के सवाल पर पुलिस गोल मटोल जबाब देते हुए कहा कि वह थाना गया है. जबकि शौहर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया.

ट्रेंडिंग विडोज़