Viral Video: शादी की रात दूल्हा हुआ इतना खुश, कूद-कूदकर किया जबरदस्त डांस, शर्म से लाल हुई दुल्हन!

  • Aasif Khan
  • Dec 1, 2023, 07:52 PM IST

Dulha Dulhan Video: सोशल मीडिया पर शादियों में महमानों के डांस के वीडियो वायरल होते रहते हैं. क्या आपने कभी अपनी ही शादी में कभी दुल्हे को डांस करते देखा है? अगर नहीं तो ये इस वीडियो को देखें कि दुल्हा अपनी ही शादी की रात में शादी से इतना खुश था कि दुल्हन को अपने सामने देखकर वह कंट्रोल खो बैठा और जमकर डांस किया. डांस वीडियो ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है. वीडियो को p_r_i_n_c_e_09242 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. देखिए वीडियो

ट्रेंडिंग विडोज़