Weather Alert: Delhi-NCR, Rajasthan, MP और UP समेत इन States में 4 दिन तक होगी बारिश | Kedarnath

  • Zee Media Bureau
  • May 1, 2023, 04:15 PM IST

Weather Alert: देशभर में मई महीने में ठंड का अहसास हो रहा है. दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट के साथ मौसम सुहाना हो गया है. राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में रविवार और सोमवार दोनों ही दिन झमाझम बारिश देखने को मिली वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में चार मई तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. साथ ही यूपी के करीब सभी जिलों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. देखें अगले 4 दिन तक Delhi-NCR, Rajasthan, MP और UP समेत किन States में 4 दिन तक बारिश करेगी बेहाल और कैसा है Kedarnath का हाल.

ट्रेंडिंग विडोज़