फिर भारत के आंतरिक मामलों पर बोला अमेरिका, केजरीवाल के बाद कांग्रेस के फ्रीज खातों को लेकर की टिप्पणी

भारत के विरोध जताने के बाद भी अमेरिका ने आंतरिक मामलों पर दखल देना बंद नहीं किया है. भारत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर की गई टिप्पणी पर विरोध दर्ज कराने के लिए एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक को तलब किया. लेकिन इसका अमेरिका पर असर नहीं पड़ा. अब उसने कांग्रेस के फ्रीज अकाउंट को लेकर भी टिप्पणी की.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 28, 2024, 08:18 AM IST
  • 'हम बारीकी से नजर रखते रहेंगे'
  • 'कांग्रेस के आरोपों से अवगत हैं'
फिर भारत के आंतरिक मामलों पर बोला अमेरिका, केजरीवाल के बाद कांग्रेस के फ्रीज खातों को लेकर की टिप्पणी

नई दिल्लीः भारत के विरोध जताने के बाद भी अमेरिका ने आंतरिक मामलों पर दखल देना बंद नहीं किया है. भारत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर की गई टिप्पणी पर विरोध दर्ज कराने के लिए एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक को तलब किया. लेकिन इसका अमेरिका पर असर नहीं पड़ा. अब उसने कांग्रेस के फ्रीज अकाउंट को लेकर भी टिप्पणी की.

अमेरिका ने बुधवार को कहा कि वह निष्पक्ष, पारदर्शी, समयबद्ध कानूनी प्रक्रियाओं को प्रोत्साहित करता है और उसे नहीं लगता कि किसी को इस पर आपत्ति होनी चाहिए.

'हम बारीकी से नजर रखते रहेंगे'

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, ‘हम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी सहित इन कार्रवाइयों पर बारीकी से नजर रखना जारी रखेंगे.’ मिलर विदेश मंत्रालय की प्रेस वार्ता के दौरान भारत की ओर से नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के कार्यवाहक उपप्रमुख ग्लोरिया बरबेना को तलब करने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को ‘फ्रीज’ करने पर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे. 

'कांग्रेस के आरोपों से अवगत हैं'

उन्होंने कहा, ‘हम कांग्रेस पार्टी के आरोपों से भी अवगत हैं कि कर अधिकारियों ने उनके कुछ बैंक खातों को इस तरह से फ्रीज कर दिया है कि आगामी चुनावों में प्रभावी ढंग से प्रचार करना चुनौतीपूर्ण हो जाएगा. हम इनमें से प्रत्येक मुद्दे के लिए निष्पक्ष, पारदर्शी और समय पर कानूनी प्रक्रियाओं को प्रोत्साहित करते हैं.’ 

मिलर ने कहा, ‘आपके पहले प्रश्न के संबंध में मैं किसी निजी राजनयिक बातचीत के बारे में बात नहीं करने जा रहा हूं, लेकिन निश्चित रूप से हमने सार्वजनिक रूप से जो कहा है, वही मैंने यहां से कहा कि हम निष्पक्ष, पारदर्शी, समय पर कानूनी प्रक्रियाओं को प्रोत्साहित करते हैं. हमें नहीं लगता कि किसी को इस पर आपत्ति होनी चाहिए. यही बात हम निजी तौर पर स्पष्ट कर देंगे.’

भारत ने अमेरिकी राजनयिक को किया था तलब

भारत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी की टिप्पणी को लेकर बुधवार को अमेरिका की एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया और कड़ा विरोध दर्ज कराया. भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने अमेरिकी मिशन की कार्यवाहक उप प्रमुख ग्लोरिया बर्बेना को साउथ ब्लॉक स्थित कार्यालय में तलब किया था. बैठक 30 मिनट से ज्यादा चली.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़