CJ himachal: जस्टिस M S रामचंद्र राव होंगे हिमाचल हाइकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1660667

CJ himachal: जस्टिस M S रामचंद्र राव होंगे हिमाचल हाइकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश

New Chief Justice of Himachal Pradesh: हिमाचल हाइकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस M S रामचंद्रा राव नियुक्ति किए गए हैं.  बता दें, जस्टिस M S रामचंद्रा राव हाइकोर्ट, आंध्रप्रदेश, HC पंजाब-हरियाणा में न्यायधीश रह चुके हैं. 

CJ himachal: जस्टिस M S रामचंद्र राव होंगे हिमाचल हाइकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश

Chief Justice of Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायधीश एमएस रामचंद्रा राव  होंगे.  न्यायमूर्ति अमजद ए सैयद की सेवानिवृत्ति के परिणामस्वरूप हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पद खाली है.  जिस पर अब न्यायमूर्ति न्यायाधीश एमएस रामचंद्रा राव को तैनात किया गया है.  

Rahul Gandhi: मानहानि केस में राहुल गांधी को तगड़ा झटका, सूरत कोर्ट ने सजा पर रोक लगाने की याचिका की खारिज

बता दें,  न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव को 29 जून, 2012 को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. वहीं आंध्र प्रदेश राज्य के विभाजन पर उन्होंने तेलंगाना को अपने मूल उच्च न्यायालय के रूप में चुना. इसके बाद वह 12 अक्तूबर, 2021 से पंजाब और हरियाणा के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में स्थानांतरण पर कार्य कर रहे हैं.  

Rajnath Singh Covid Positive: कोरोना पॉजिटिव हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, खुद को किया होम क्वारंटाइन

जानतारी के अनुसार, वह तेलंगाना राज्य के उच्च न्यायालय से आने वाले उप-न्यायाधीशों में सबसे वरिष्ठ हैं.  उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के बीच तेलंगाना राज्य का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है.  न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव ने दो उच्च न्यायालयों में न्याय प्रदान करने का अनुभव प्राप्त किया है. 

Pamela Chopra Death: यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का निधन, 74 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Trending news