85,777 में से 63,092 परीक्षार्थियों ने पास की 12वीं बोर्ड की परीक्षा, जानें क्या है आंकड़ा
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2227667

85,777 में से 63,092 परीक्षार्थियों ने पास की 12वीं बोर्ड की परीक्षा, जानें क्या है आंकड़ा

Himachal Pradesh Board Result 2024: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने आज 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार का रिजल्ट 73.76 फीसदी रहा है जो कि पिछले साल के मुकाबले कम है. 

 

85,777 में से 63,092 परीक्षार्थियों ने पास की 12वीं बोर्ड की परीक्षा, जानें क्या है आंकड़ा

विपन कुमार/धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का 12वीं क्लास का रिजल्ट सोमवार को घोषित किया गया. प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन हेमराज बैरवा ने रिजल्ट घोषित करते हुए बताया कि इस बार परीक्षा परिणाम 73.76 फीसदी रहा. उन्होंने बताया कि प्लस टू की परीक्षा में तीनों संकायों में 85 हजार 777 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 63,092 स्टूडेंट्स पास हुए हैं और 9103 परीक्षार्थी फेल हुए है जबकि 13,276 छात्रों की कम्पार्टमेंट आई है. 

टॉप 10 में 41 स्टूडेंट्स ने बनाई जगह
बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि प्लस टू मैरिट के टॉप 10 में 41 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है, जिनमें 30 छात्राएं और 11 छात्र शामिल हैं. टॉप 10 में सरकारी संस्थानों के 10 स्टूडेंट्स, जबकि निजी संस्थानों के 31 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है. 

ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बताई राजनीति में आने की असल वजह

सरकारी और प्राइवेट स्कूल के कितने स्टूडेंट्स रहे शामिल
कक्षा बारहवीं की परीक्षा के 85 हजार 777 परीक्षार्थियों में 41,673 लड़कियां और 44,104 लड़के शामिल हैं जबकि परीक्षा में 98 लड़कियां और 140 लड़के अनुपस्थित रहे. कुल 85,777 परीक्षार्थियों में से सरकारी स्कूलों की 35,552 लड़कियां और 35,773 लड़के और निजी स्कूलों की 6023 लड़कियां और 8191 लड़के शामिल रहे. 

बोर्ड चेयरमैन ने दी जानकारी
बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि इस बार बोर्ड ने रिकॉर्ड 25 दिन में प्लस टू का रिजल्ट घोषित किया है, जिसमें शिक्षक वर्ग सहित बोर्ड अधिकारियों और कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई है. बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि इस वर्ष प्लस टू का रिजल्ट घोषित होने के साथ ही उनके प्रमाण पत्रों को डिजीलॉकर पर उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिससे स्टूडेंटस को जो परेशानी पहले होती थी, उससे छुटकारा मिल सके. उन्होंने बताया कि जल्द ही बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का परिणाम भी घोषित करेगा.

WATCH LIVE TV

Trending news