Himachal Weather: हिमाचल में मौसम विभाग अलर्ट, ओलावृष्टि-तेज हवा के साथ बारिश की संभावना
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2224617

Himachal Weather: हिमाचल में मौसम विभाग अलर्ट, ओलावृष्टि-तेज हवा के साथ बारिश की संभावना

Himachal Weather Alert: हिमाचल प्रदेश में मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी है. वहीं, लाहौल में बर्फबारी देखने को मिली. बर्फबारी से तामपाम में काफी गिरावट दर्ज की गई है. 

Himachal Weather: हिमाचल में मौसम विभाग अलर्ट, ओलावृष्टि-तेज हवा के साथ बारिश की संभावना

Himachal Weather Update: जहां देश के तमाम राज्यों में तेज धूप और गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब है. बारिश औक बर्फबारी तापमान में गिरावट आई है. वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. 

मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के कई भागों में आने वाले चार दिनों तक मौसम खराब बना रह सकता है. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है.  मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में 30 अप्रैल तक बारिश हो सकती है. साथ ही विभाग ने कुछ जगहों पर अंधड़ के साथ ओलावृष्टि का येलो-ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. 

Snowfall: हिमाचल में मौसम खराब, लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी

इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना में कुछ स्थानों पर गरज, बिजली, ओलावृष्टि और तेज़ हवा (30-40kmph) के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. 

वहीं, शुक्रवार को जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति, किन्नौर व चंबा के पांगी क्षेत्र के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हुई.  बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट दर्ज गई. साथ ही कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच गया. 

Trending news